Last Updated:April 25, 2025, 07:11 IST
India-Pak Relation After Pahalgam Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी में निहत्थे निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत के साथ ही पूरी दुनिया हिली हुई है. भारत के डिप्लोमेटिक अटैक से बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौते ...और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है. इस घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के डिप्लोमेटिक अटैक से बौखलाया पाकिस्तानसिंधु जल समझौते को स्थगित करने को लेकर नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को दी जानकारीपर्यटकों के नरसंहार से गुस्से में लोग, भारत को मिला दुनिया के कई देशों का साथनई दिल्ली. पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर 26 लोगों की हत्या कर दी. आतंकवादियों के इस नरसंहार से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है. भारत ने शुरुआत में डिप्लोमेटिक अटैक के जरिये इसका जवाब दिया है. नई दिल्ली के ‘आक्रमण’ से बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की घोषणा कर दी. साथ ही अपने एयरस्पेस को भी भारत के लिए बंद कर दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से इस हमले पर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस जघन्य कांड को अंजाम देने वालों को मिट्टी में मिलाया जाएगा. पहलगाम हमले पर दुनिया के कई देशों ने भारत के समर्थन में आवाज उठाई है. बैसरन घाटी में निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान का रिश्ता एक बार फिर से तनावपूपर्ण हो गया है.
पहलगाम हमले से जुड़े अब तक के 10 बड़े डेवलपमेंट -:
पहलगाम हमले के बाद भारत के डिप्लोमेटिक अटैक से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. साथ ही वाघा सीमा क्रॉसिंग भी बंद कर दी. इसके अलावा पाकिस्तान ने शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इससे पहले भारत सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया था. भारत ने करीब 20 देशों के शीर्ष राजनयिकों को पहलगाम हमले और भारत के रुख के बारे में जानकारी दी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, मलेशिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और नॉर्वे शामिल हैं. इनके राजनयिकों को साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था. भारत ने विदेशी डिप्लोमेट्स को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैलिड वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक ही मान्य होंगे. भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी गई है. साथ ही वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. स्थानीय टॉप आर्मी कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे. उनके इस दौरे के दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर मौजूद रहेंगे. भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उनके अपने देश में साल 2023 में हुए हमले एक जैसे थे जिनमें निर्दोष निहत्थे लोगों की हत्या कर दी गई. उन्होंने पहलगाम हमले को बर्बर और क्रूर करार देते हुए कहा कि हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना भविष्य के लिए बुरा संकेत है.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 07:11 IST