Last Updated:October 05, 2025, 11:47 IST
Physics Wallah Alakh Pandey Net Worth: फिजिक्स वाला कोचिंग के को फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ ने सबको चौंका दिया है. हाल ही में जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में अलख पांडे की नेटवर्थ शाह रुख खान की नेटवर्थ से भी ज्यादा आंकी गई है.

नई दिल्ली (Physics Wallah Alakh Pandey Net Worth). भारतीय शिक्षा और व्यापार जगत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. नॉलेज और इनोवेशन से जुड़े लोगों ने मनोरंजन जगत के दिग्गजों को वित्तीय मोर्चे पर कड़ी चुनौती देनी शुरू कर दी है. इस बदलाव के केंद्र में फिजिक्स वाला (Physics Wallah – PW) के संस्थापक अलख पांडे हैं. उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में हाल ही में आई जबरदस्त उछाल ने उन्हें देश के सबसे तेजी से बढ़ते धनकुबेरों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. उनकी नेटवर्थ शाहरुख खान की नेटवर्थ से भी ज्यादा है.
अलख पांडे की कहानी साधारण यूट्यूबर के रूप में शुरू हुई थी. उन्होंने सस्ती और हाई क्वॉलिटी शिक्षा को भारत के कोने-कोने तक पहुंचाने का सपना देखा था. PW की ग्रोथ न केवल उनकी सफलता है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि मास एजुकेशन के लिए सुलभ डिजिटल मॉडल को अपनाकर कितनी बड़ी वित्तीय सफलता प्राप्त की जा सकती है. हाल ही में जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने अलख पांडे की असाधारण वृद्धि पर ऑफिशियल मुहर लगाई है. इसने उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल कर दिया है.
Shah Rukh Khan Net Worth: किंग खान भी रह गए पीछे
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, अलख पांडे की नेटवर्थ ने बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पता चलता है कि अब भारत में धन और प्रभाव का पैमाना केवल विरासत या ग्लैमर पर आधारित नहीं है, बल्कि यह उन उद्यमियों की सफलता को भी मान्यता देता है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए समाज के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहे हैं. अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब 14,510 करोड़ रुपये हो गई है, जो शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये से अधिक है.
एक कमरे की कोचिंग से शुरुआत
अलख पांडे ने एक कमरे में कोचिंग खोलकर करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे डिजिटलाइजेशन से वह दुनियाभर में छा गए. अलख पांडे कानपुर में स्थित एचबीटीआई यानी हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे. साल 2016 में बीटेक थर्ड ईयर में उन्होंने कोर्स बीच में छोड़ दिया था. इसके बाद फिजिक्स वाला कोचिंग की स्थापना की थी. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी भी देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025: संपत्ति में 223% की छलांग
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार (Hurun India Rich List 2025), अलख पांडे की व्यक्तिगत संपत्ति में 223 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की गई है. यह उछाल मुख्य रूप से उनकी कंपनी फिजिक्स वाला के शानदार प्रदर्शन और सफलता पर आधारित है:
यूनिकॉर्न स्टेटस: जून 2022 में फिजिक्स वाला ने यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) का दर्जा हासिल किया, जिससे कंपनी में अलख पांडे की हिस्सेदारी का मूल्य कई गुना बढ़ गया.
बिजनेस मॉडल की सफलता: PW का हाइब्रिड मॉडल (ऑनलाइन वीडियो लेक्चर और फिजिकल ‘विद्यापीठ’ कोचिंग केंद्रों का कॉम्बिनेशन) छोटे शहरों और मध्यमवर्गीय परिवारों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ.
हाई प्रॉफिट: एडटेक क्षेत्र में कई कंपनियों को घाटा होने के बावजूद PW ने मजबूत और प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल बनाए रखा.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 05, 2025, 11:43 IST