Last Updated:September 20, 2025, 05:57 IST
Today weather News: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी पंजाब तक पहुंच चुकी है. वहीं, बिहार में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है. जिससे बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण में दूसरा चक्रवाती मराठवाड़ा के पास बना हुआ है. इसकी वजह से दक्षिण महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश हुई.

Monsoon News: मानसून की वापसी शुरू होने के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं भारी बारिश ने तबाही मचा रही है, तो कहीं बारिश का नामोनिशान नहीं है. भारतीय मौसम विभाग शनिवार, 20 सितंबर की रिपोर्ट में देश के अधिकांश हिस्सों, खासकर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश की संभावना से इनकार किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं के दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी का उत्तर पूर्वी हिस्सा जो बंग्लादेश और पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों से सटे हिस्सों में चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश) में चक्रवाती दबाव और बंगाल की खाड़ी से नमी के कारण 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. मेघालय और असम में कुछ जगहों पर 70-120 मिमी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की वापसी की वजह से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम बना हुआ है. इन क्षेत्रों में तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और उमस 70-80% तक पहुंच चुका है. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना ना के बराबर है. कहीं-कहीं हल्की छिटपुट बारिश की संभावना है.
बंगलुरु में भारी बारिश
बेंगलुरु में पिछले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश हुई. शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है. कई हिस्सों में 72 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. सितंबर महीने में बेंगलुरु में सबसे ज्यादा बारिश होती है. इस महीने में औसतन 212.8 मिलीमीटर बारिश होती है. इस साल अब तक 233 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस वीकेंड भारी बारिश की संभावना जताया है.
महाराष्ट्र में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मराठवाड़ा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र डेवलप हुआ है. इसकी वजह से दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि एक स्थानीय मानसून सिस्टम की वजह से पुणे में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई. पुणे में अब तक 112 से 140 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 20, 2025, 05:57 IST