Last Updated:September 20, 2025, 01:29 IST
Zubeen Garg Death: सिंगापुर में जुबिन गर्ग की मौत तैराकी के दौरान बिना लाइफ जैकेट के हुई. पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर असम लाया जाएगा. नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है.

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उन्हें सूचित किया है कि लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत बिना लाइफ जैकेट पहने समुद्र में तैराकी करने के दौरान हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और “उम्मीद है” कि उनका पार्थिव शरीर शाम तक असम लाया जा सकेगा.
सरमा ने कहा कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए थे और लाइफ गार्ड ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा और तैराकी के लिए गए थे और बाद में गायक को समुद्र में तैरता हुआ पाया गया.
उन्होंने बताया, “उच्चायुक्त ने मुझे उन लोगों की सूची भेजी है, जो गर्ग के साथ थे. इसमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के 11 लोग शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु तलुकदार भी हैं, जिन्होंने नौका बुक की थी. इसके अलावा, उनमें गायक की टीम के चार सदस्य और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग को समुद्र में तैरता पाया गया, जिसके बाद लाइफगार्ड ने तत्काल सीपीआर दिया और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो गायक के साथ थे.
सरमा ने कहा, “उच्चायुक्त ने यह भी बताया है कि पोस्टमार्टम 20 सितंबर को होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि गर्ग के पार्थिव शरीर को शनिवार शाम तक उनकी मातृभूमि लाया जा सकेगा. चूंकि, गर्ग के साथ गए सभी सदस्य भारतीय नागरिक हैं, हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी संपर्क करेंगे, ताकि हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें और राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके सांस्कृतिक प्रतीक के अंतिम क्षणों में वास्तव में क्या हुआ.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि गायक का पार्थिव शरीर सरुसजई स्टेडियम में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और “उनके शव को लाए जाने के बाद सभी अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी.” उन्होंने कहा कि परिवार ने भी यह इच्छा जताई है कि चूंकि गर्ग पूरे राज्य के लिए खास थे, इसलिए उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा, यह लोग तय करेंगे.
इस बीच, सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त अंबुले ने बताया कि गर्ग की मौत के कारण सिंगापुर में शनिवार को होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल’ से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि सनटेक कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में शनिवार को होने वाला आगामी ‘बी2बी ट्रेड एवं टूरिज्म कन्वेंशन’ भी अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
September 20, 2025, 01:24 IST