'बाटा भाई को मिला काला खजाना...' पाक में तेल खोजने निकले ट्रंप, आई मीम की बाढ़

3 weeks ago

Last Updated:August 02, 2025, 12:18 IST

सोशल मीडिया पर अमेरिका और पाकिस्तान के तेल रिजर्व को लेकर काफी मीम वायरल हो रहे हैं. कुछ तो मीम ऐसे हैं कि पाकिस्तानी खुद अचंभे में पड़े हुए हैं कि हमारे देश में तेल का भी भंडार है? वहीं, कई वीडियोज ट्रंप को ले...और पढ़ें

'बाटा भाई को मिला काला खजाना...' पाक में तेल खोजने निकले ट्रंप, आई मीम की बाढ़डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान में तेल खोजने वाले बयान पर खूब बन रहा है मीम.

Social Media Viral of Donald Trump: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में तेल का भंडार कैसे खोज रहे हैं. साथ ही एक अन्य वीडियो में दिख रहा है पाकिस्तान में तेल का भंडार नहीं मिल पाने के कारण ट्रंप ठेला लेकर घूम रहे हैं. तीसरी वीडियो में रूस के प्रेसिडेंट पुतिन भी ट्रंप को नसीहत देते दिख रहे हैं. तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. चलिए देखते हैं कौन सा वीडियो कितना धूम मचा रहा है.

सभी वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किए गए हैं. पहला वीडियो Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 द्वारा @memenist_ आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, जब ट्रंप को पता चले कि पाकिस्तान में कोई तेल का भंडार नहीं है. (Trump after realising there was no oil in Pakistan..😂)कैप्शन के नीचे वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने वाला शख्स कुल्फी बेच रहा है. अपलोड किए जाने के बाद से ये वीडियो काफी धूम मचा रहा है. इसे अब तक 5 लाख लोगों ने देखा है.

— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) August 1, 2025

बाटा भाई पाकिस्तान में खोज रहे तेल

दूसरा वीडियो भी एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें संजय दत्त अभिनीत फिल्म डबल धमाल का एक यूनिक दृश्य दिखाया गया है. इस फिल्म एक एक कैरेक्टर गैंगस्टर बाटा भाई को धोखे से म्युनिसिपालिटी के जमीन को बेच देते हैं. जब उनकी टीम वहां पर खुदाई करने जाती है, तो नाले का पानी निकलने लगता है. उसके बाद म्युनिसिपालिटी की बाटा भाई और उनकी टीम को अरेस्ट कर लेती है. इसी मीम पर डोनाल्ड ट्रंप को काफी ट्रोल किया जा रहा है. ये वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किया गया है. उन्होंने लिखा कि हमारे पड़ोसियों के यहां तेल का भंडार…

रूसी प्रेसिडेंट की चेतावनी

तीसरा वीडियो भी डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्रंप को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि कैमरे के सामने नाटक करने से डील या शांति नहीं होती है. इसके किए खामोशी से प्रयास करना होता है. ये कटाक्ष डोनाल्ड ट्रंप पर सटीक बैठता है क्योंकि काम करने से ज्यादा ढोल पीट रहे हैं. क्रेडिट लेने में वह पीछे नहीं रह रहे हैं.

पुतिन ने ट्रम्प के बारे में कहा-“ कैमरे के सामने नाटक करने से डील या शांति नहीं होती है। इसके किए खामोशी से प्रयास करना होता है”
pic.twitter.com/AiJB7fbf6X

यूजर्स ने लिए मजे

इस तीनों वायरल वीडियो का सार देखें तो पूरी दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान में तेल भंडार की खोज वाले बयान पर ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजरों ने कहा हमारे पड़ोसी के घर तेल खोजते डोनाल्ड ट्रंप. इसी तेल को वह भारत को भेजेंगे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

First Published :

August 02, 2025, 12:17 IST

homenation

'बाटा भाई को मिला काला खजाना...' पाक में तेल खोजने निकले ट्रंप, आई मीम की बाढ़

Read Full Article at Source