Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
बांग्लादेश के पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 बरस की उम्र में देहांत हो गया है. खालिदा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थी. एक दिन पहले ही यानी सोमवार को उन्होंने बोगुरा-7 संसदीय सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. खबर अपडेट की जा रही है
Written By Tahir Kamran|Last Updated: Dec 30, 2025, 07:11 AM IST
)
Khalida Zia Death: बांग्लादेश के पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 बरस की उम्र में देहांत हो गया है. खालिदा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थी. एक दिन पहले ही यानी सोमवार को उन्होंने बोगुरा-7 संसदीय सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था.
इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि खालिदा जिया 13वां नेशनल पार्लियामेंट इलेक्शन लड़ेंगी. पार्टी ने उनकी तरफ से बोगरा-7 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया की तरफ से सोमवार को बोगरा-7 सीट के लिए नॉमिनेशन पेपर जमा किया गया.
खबर अपडेट की जा रही है
Tahir Kamran
Zee News में नेशनल डेस्क पर देश–विदेश और राजनीति से जुड़ी खबरें लिखते हैं. करियर का आगाज 2015 से 'पंजाब केसरी' ग्रुप के उर्दू अखबार ‘हिंद समाचार’ से किया, जहां वे कंटेट राइटर से पेज डिजाइनर तक पहुं...और पढ़ें

3 hours ago


