Last Updated:April 14, 2025, 12:07 IST
Waqf Board Law: वक्फ बोर्ड कानून विपक्ष में बवाल मचा हुआ है. कई पार्टियों ने इस कानून को रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. कांग्रेस ने इस कानून पर अपना रूख साफ कर दिया है. कांग्रेस नेता इमरान मसू...और पढ़ें

वक्फ बोर्ड पर कांग्रेस ने रूख साफ किया है.
हाइलाइट्स
कांग्रेस सत्ता में आई तो वक्फ कानून 1 घंटे में खत्म होगा.इमरान मसूद ने वक्फ कानून पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया.मुर्शिदाबाद हिंसा पर मसूद ने चिंता जताई.Waqf Board Law: केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड कानून को पास कर दिया है. संसद में इस पर बिल पास होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. न्यूज18 इंडिया से एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह एक घंटे के भीतर वक्फ कानून को निरस्त कर देगी. इसके साथ ही, उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंसा पर चिंता जताया है.
इमरान मसूद ने सोमवार को वक्फ कानून को लेकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो इस कानून को पलट देंगे. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि हम सत्ता में आएं. जिस दिन हम सत्ता में आएंगे, हम एक घंटे के भीतर इस कानून को निरस्त कर देंगे.
वक्फ पर कांग्रेस का रूख
देशभर में इस कानून को लेकर विरोध हो रहा है. कई विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. इस कानून को चुनौती दे रहे हैं. रविवार को हैदराबाद में भी वक्फ कानून के खिलाफ एक रैली निकाली गई थी. इसमें प्रदर्शनकारियों ने इसे निरस्त करने की मांग की थी. इस रैली में शामिल इमरान मसूद ने लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट रहने की अपील की.
मुर्शिदाबाद पर क्या बोला?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल में हुई हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. वहां पर सालों से रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू पलायन को मजबूर हो गए हैं. इस हिंसा पर टिप्पणी करते हुए मसूद ने कहा, ‘हिंसा नहीं होनी चाहिए. विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हों.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है. सरकार को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
पसमांदा मुस्लिमों पर घेरा
इमरान मसूद ने केंद्र सरकार पर पसमांदा मुस्लिमों के प्रति ढोंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘सरकार पसमांदा मुसलमानों की भलाई की बात कर रही है, लेकिन मुस्लिम बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर दी गई है. यह उनका दोहरा चरित्र है.’ मसूद ने कांग्रेस की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा करेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 12:03 IST