बम लगा उड़ाई थी ट्रेन, 33 लोगों ने गंवाई जान, 29 साल बाद आज भी है मिस्‍ट्री

2 hours ago

Last Updated:December 30, 2025, 11:03 IST

Train Accident News- ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 30 दिसंबर 1996 को गुवाहाटी से दिल्‍ली की ओर निकली थी. यह हादसा करीब शाम 7:15 बजे हुआ, जब ट्रेन कोकराझार स्टेशन से निकलने के बाद तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. सात मिनट के बाद कोकराझार और फकीराग्राम स्टेशनों के बीच जंगलों से घिरे इलाके में तेज धमाके के साथ विस्‍फोट हुुआ.

बम लगा उड़ाई थी ट्रेन, 33 लोगों ने गंवाई जान, 29 साल बाद आज भी है मिस्‍ट्रीघने जंगलों से गुजरते समय हुआ था बम विस्‍फोट.

नई दिल्‍ली. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस गुहावाटी से दिल्‍ली की ओर निकली थी. ट्रेन में सवार ज्‍यादातर लोग कामकाजी थे, कुछ लोग घूमने के लिए भी जा रहे थे. चंकि शाम का समय था, इसलिए कोच में लाइटें चल रही थीं. यात्री आपस में बातचीत-हंसी मजाक कर रहे थे. ट्रेन अभी कुछ ही दूरी तक पहुंची होगी कि आचानक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ कोहराम मच गया. घायल यात्री मदद मांग रहे थे. हादसा आज से 29 साल पहले गुवाहाटी के पास हुआ. यह आतंकी हमला था, जो बोडोलैंड की मांग को लेकर किया गया था.

ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 30 दिसंबर 1996 को गुवाहाटी से दिल्‍ली की ओर निकली थी. यह हादसा करीब शाम 7:15 बजे हुआ, जब ट्रेन कोकराझार स्टेशन से निकलने के बाद तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. सात मिनट के बाद कोकराझार और फकीराग्राम स्टेशनों के बीच जंगलों से घिरे इलाके में तेज धमाके के साथ विस्‍फोट हुुआ. और चारों तरफ धुआं-धुआं फैला गया. चीख पुकार मच गयी. आसपास अंधेरा होने की वजह से यात्रियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था.

विस्‍फोट कितना शक्तिशाली था

उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के किनारे पर एक शक्तिशाली बम लगाया था, जिसे रिमोट कंट्रोल से विस्फोटित किया गया था. इसका उद्देश्‍य अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना था. धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन कोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए थे और छह कोच पटरी से उतर गए.

कितने लोगों की हुई मौत

इस ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार थे. जिसमें 33 से अधिक लोगों की मौत थी. दर्जनों यात्री गंभीर घायल हो गए थे. चूकि हादसा घने जंगलों में हुआ था, जिस वजह से रेस्‍क्‍यू टीम को मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई थी. राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं. इसके अलावा अंधेरा बढ़ जाने और घने जंगलों की वजह से लोगों को अस्‍पताल पहुंचाने में देरी हुई. फिर भी तरह टीम मौके पर पहुंचकर रेस्‍क्‍यू का काम शुरू किया.

किसकी थी साजिश

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 30, 2025, 11:03 IST

homenation

बम लगा उड़ाई थी ट्रेन, 33 लोगों ने गंवाई जान, 29 साल बाद आज भी है मिस्‍ट्री

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Code

login

Read Full Article at Source