Last Updated:August 24, 2025, 05:56 IST
दिल्ली एनसीआर में शनिवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, ओडिशा में भारी बारिश को देखते हुए अलर्...और पढ़ें

Weather Alert: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी और बन रहे नए मौसमी सिस्टम की वजह से पूर्वी भारत से लेकर पश्चिमी भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शनिवार को ओडिशा में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है. शनिवार को देर रात दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर शाम भारी बारिश हुई. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हल्की से भारी बारिश, बिजली की गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को सफदरजंग में 24.8 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 27 मिलीमीटर और पालम में 16.5 मिलीमीटर बारिश हुई.
दिल्ली में चेतावनी
भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर पानी लगने की वजह से उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. लोक निर्माण विभाग को दिन में जलभराव की 10 शिकायतें मिलीं, हालांकि, अधिकांश को एक घंटे में हल कर लिया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम, फिसलन भरी सड़कों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान की चेतावनी दी है. साथ ही लोगों को घर में रहने, पेड़ों के नीचे न जाने और बिजली के तारों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
ओडिशा में चेतावनी
ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से कई जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसम के नए पैटर्न से अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि इस मानसून सीज़न (1 जून से 23 अगस्त) के दौरान राज्य में सामान्य औसत 831 मिलीमीटर के मुकाबले कुल 803.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो अब तक 0 से 3 प्रतिशत कम है. उन्होंने अनुमान जताया कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस मानसून में पहाड़ों पर भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. हालांकि, बारिश की रफ्तार थम रही है. मगर मौसम विभाग ने लोगों को अगले 24 से 72 घंटों तक सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में गरज के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना है. पिथौरागढ़ में भी बारिश की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 24, 2025, 05:54 IST