पोप फ्रांसिस की जिंदगी 20 PHOTOS में:16 साल में पादरी बनना तय किया, पोप बनकर कैथोलिक चर्च की गंभीर छवि बदली, इराक जाने वाले पहले पोप

2 weeks ago

वेटिकनकुछ ही क्षण पहले

कॉपी लिंक

कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते फरवरी और मार्च में वे अस्पताल में भर्ती थे।

अर्जेंटीना में 1936 में इटैलियन माता-पिता के घर जन्मे जॉर्ज मारियो बेर्गोग्लियो बचपन से धार्मिक रहे, हालांकि ये किसी ने नहीं सोचा था कि वे एक दिन ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु के पद पर बैठेंगे, खुद उन्होंने भी नहीं।

लेकिन, पूरी जिंदगी वे जो काम करते गए, वो उन्हें पोप बनाने के करीब लाता गया। पोप बनने से पहले और बाद में भी उन्होंने कई मिसालें कायम कीं।

उनकी पूरी जिंदगी की कहानी 20 तस्वीरों में देखिए....

Read Full Article at Source