Last Updated:January 09, 2026, 23:19 IST
Purnia News: पूर्णिया में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं नौवीं से ऊपर की कक्षाएं आंशिक रूप से चलेंगी.

पूर्णिया: पूर्णिया जिले में लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट और कोल्ड डे की चेतावनी के बीच तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पछुआ हवाओं के कारण कनकनी और शीतलहर का असर और तेज हो गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर फिर से स्कूलों को बंद किया गया है. जानिए आदेश में कबतक स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
First Published :
January 09, 2026, 23:19 IST

11 hours ago
