पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में 10 लखपति दीदियों से की बातचीत

1 month ago

Live now

Last Updated:March 08, 2025, 11:52 IST

Women's Day: आज भारत समेत पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. नारी शक्ति का प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही इस मुद्दे पर भी बात की जा रही है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, चाहे बात धरती पर हो ...और पढ़ें

PM ने किया नारी शक्ति को सलाम, वंदे भारत की कमान संभाल रही हैं महिलाएं

आज वंदे भारत ट्रेन का कमान महिलाओं के जिम्मे है.

Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति’ को बधाई दी. साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दोहराया कि अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं एक दिन के लिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है. यह हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था मेरा सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.’

ऐसा पहली बार नहीं है जब विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी. इससे पहले 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिलाओं ने संभाला था.

देश के सबसे दमदार आईएएस-आईपीएस का नाम जानते हैं आप

महिला दिवस के अवसर पर हम आपको देश के 10 सबसे दमदार महिला IAS-IPS अफसर का नाम बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर तो अन्ना राजम मल्होत्रा  हैं. वह आजाद भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं (First Female IAS Officer). वह 1951 बैच की IAS हैं. इनके अलावे और भी लिस्ट में हैं, जिनसे अपराधी थरथर कांपते थे.

पूरी खबर यहां पर पढ़ें-

Women's Day: महिला दिवस पर दिल्ली सरकार का खास तोहफा

Women’s Day: महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार दिल्ली की महिलाओं को खास तोहफा देगी. सरकार आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से महिला समृद्धि योजना के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू कर सकती है. बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को जारी हो सकती है पहली किश्त. उज्ज्वला योजना के तहत होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने को भी केबिनेट से मिल सकती है मंजूरी.

Women's Day: पूरी दुनिया की चक्कर लगाने निकली नेवी ऑफिसर

Women’s Day: सेना में महिलाओं की भागिदारी को पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है. भारतीय महिला अफसरों अपनी साहस से पूरी दुनिया में अग्रणी स्थान हासिल कर ली हैं. इस खास अवसर पर पूरी दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देने निकली हैं भारतीय जवान अफसर. दरअसल, 13000 किलोमीटर दूर समंदर की सफर पर निकली हैं. भारतीय नौसेना की दो साहसिक महिला अफसर, जो नाव तारिणी से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली है.

प्रधानमंत्री की अकाउंट महिलाएं संभाल रही हैं

वणक्कम! मैं @chessvaishali हूं और मैं हमारे प्रधानमंत्री थिरु @narendramodi जी की सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने को लेकर रोमांचित हूं और वह भी #WomensDay पर. जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व महसूस होता है.
यहां देखें ट्वीट

Women's Day: नारी शक्ति को सलाम- पीएम मोदी

Women’s Day: प्रधानमंत्री मोदी की सोशल मीडिया अकाउंट आज अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं संभाल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है और यह हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था मेरा सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.’’

Women's Day: वंदे भारत की कमान महिलाओं के जिम्मे

Women’s Day: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐतिहासिक क्षण, पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस की पूरी कमान महिलाओं के हाथ में. छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से रफ्तार भरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में है. ट्रेन नंबर 22223 साईं नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस क्षत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से रवाना हुई जिसमें सभी क्रू मेंबर महिला हैं. लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट एक्जामिनर से लेकर कैटरिंग स्टॉफ तक सभी महिलाएं शामिल है।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 08, 2025, 10:51 IST

homenation

PM ने किया नारी शक्ति को सलाम, वंदे भारत की कमान संभाल रही हैं महिलाएं

Read Full Article at Source