Last Updated:September 19, 2025, 12:03 IST
Modi-Trump Meet: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से भारत और अमेरिका के संबंध तल्ख हो गए हैं. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप कई मौकों पर पीएम मोदी को अपना दोस्त बता चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच संभावित मुलाकात पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं, जिसको लेकर उम्मीद की किरण दिखाई दी है.

Modi-Trump Meet: टैरिफ वॉर के बीच क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है? दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से क्या भारत-अमेरिका के संबंध फिर से पटरी पर आ जाएंगे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसके जवाब का इंतजार न केवल भारतीयों को है, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें इसपर टिकी हैं. दरअसल, इस साल अक्टूबर में मलेशिया में होने जा रहे ASEAN शिखर सम्मेलन पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की मुलाकात की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह 16 सितंबर को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुई फोन वार्ता के बाद यह बेहद अहम होगा.
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं. हालांकि, अब तक मलेशिया में ट्रम्प-मोदी मुलाकात को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. इसके साथ ही न तो भारत और न ही अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर ASEAN शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की उपस्थिति की घोषणा की है. फिर भी यह परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार ASEAN सम्मेलनों में हिस्सा लेते रहे हैं और इस बार भी उनके शामिल होने की संभावना प्रबल है. दूसरी ओर, मलेशिया के प्रधानमंत्री दातुक सेरी अनवर इब्राहिम ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अगले महीने मलेशिया का दौरा करेंगे.
ASEAN से क्वाड तक…
मलेशियाई पीएम अनवर ने Ambank Group की स्वर्ण जयंती समारोह में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने फोन कर जानकारी दी कि वे अगले महीने मलेशिया आएंगे और 47वें ASEAN शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.’ इस सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग भी शामिल होंगे. अगर ASEAN शिखर सम्मेलन (26-28 अक्टूबर) के दौरान मोदी-ट्रम्प की मुलाकात होती है, तो यह आगामी नवंबर में भारत में होने वाले क्वाड (QUAD) नेताओं के सम्मेलन की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि ट्रम्प क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत भी आ सकते हैं.
अगर-मगर के साथ बड़ा संकेत!
हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किए गए सर्जियो गोर ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रम्प क्वाड शिखर सम्मेलन और नेताओं से मुलाकात के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, उन्होंने किसी तारीख की पुष्टि नहीं की थी. इससे पहले 17 जून को हुई फोन वार्ता के दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी का भारत आने का निमंत्रण स्वीकार किया था. फिलहाल, भारत को वाशिंगटन से ट्रम्प की यात्रा योजना को लेकर आगे का कोई औपचारिक संकेत नहीं मिला है. ऐसे में सभी की निगाहें अब मलेशिया में होने वाले ASEAN सम्मेलन पर टिक गई हैं, जहां ट्रम्प और मोदी की मुलाकात वैश्विक कूटनीति के लिए बड़ा संकेत साबित हो सकती है.
अमन शर्मासीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स)
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...और पढ़ें
CNN News18 में सीनियर एडिटर (पॉलिटिक्स) अमन शर्मा News18.com के ब्यूरो चीफ है. इन्हें PMO समेत देश की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की कवरेज का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. राजनीतिक घटनाक्रमों पर पैनी पकड़ रखते हैं...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 12:03 IST