पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा एक्‍शन, टेररिस्‍ट आदिल शेख के घर पर चला बुलडोजर

6 days ago

Last Updated:April 25, 2025, 08:34 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्‍या करने के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. हमले में शामिल आतंकवादी आदिल शेख के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. दूसरी तरफ, पा...और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा एक्‍शन, टेररिस्‍ट आदिल शेख के घर पर चला बुलडोजर

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले के बाद देशभर में गुस्‍सा का आलम है. (फोटो: पीटीआई)

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम की बैसरन घाटी में दो दर्जन से ज्‍यादा निहत्‍थे पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की धरती से साफ शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि आतंकवादियों और उनके हिमायतियों को इस हमले का परिणाम भुगतना होगा. इन सबके बीच पाकिस्‍तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर फायर‍िंग की गई, जिसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं, बांडीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. इसके अलावा पहलगाम हमले के संदिग्‍ध आतंकवादियों के खिलाफ एक्‍शन शुरू कर दिया गया है. कुख्‍यात आतंकवादी आदिल शेख के घर बुलडोजर चलाया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 25, 2025, 08:34 IST

homenation

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा एक्‍शन, टेररिस्‍ट आदिल शेख के घर पर चला बुलडोजर

Read Full Article at Source