नोएडा से दिल्ली जाने में 5 घंटे से ज्यादा लग रहे, पूरा ISBT जाम, सड़क पर पानी

1 day ago

Live now

Last Updated:September 03, 2025, 22:01 IST

Delhi Yamuna Flood News, Weather Update: दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक पूरे एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

नोएडा से दिल्ली जाने में 5 घंटे से ज्यादा लग रहे, पूरा ISBT जाम, सड़क पर पानी

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से हालात बिगड़े.

Delhi Flood News, Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बुधवार को लगातार तीसरे दिन झमाझम बारिश हुई. रात 9 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज (ORB) पर यमुना का जलस्तर 207.41 मीटर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में येलो अलर्ट में बदल दिया गया. राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित हुआ. सीजनल रेनफॉल 1000 मिमी से ज्यादा हो चुका है, जो औसत से काफी अधिक है. मंगलवार रात बहादुरगढ़ की मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से नजफगढ़ और झरोदा कलां में पानी घुस गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. बच्चों को कंधे पर उठाकर जवानों ने सुरक्षित जगह पहुंचाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से इस पर चर्चा की है.

दिल्ली-NCR और पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश का कहर

नोएडा-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 4 और 5 सितंबर को ‘थंडरस्टॉर्म विद रेन’ और 6-7 सितंबर को गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से वायु गुणवत्ता सुधरी है. अय्यनागर का AQI 37 और बवाना का 39 दर्ज हुआ, जबकि कुछ जगह जैसे नॉर्थ कैंपस (197) पर हवा खराब पाई गई. पंजाब में बाढ़ की स्थिति 1988 के बाद सबसे भयंकर बताई जा रही है. सभी 23 जिलों में तबाही हुई है और अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है. 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. नंगल के पास सतलज में पानी छोड़े जाने से निचले गांवों को अलर्ट पर रखा गया है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से 340 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मंडी और कुल्लू में नए भूस्खलनों ने जानलेवा रूप लिया है. राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. 1160 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और नुकसान 3500 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. राजस्थान के कोटा और जयपुर में भीषण जलभराव हुआ है. कोटा-मुंबई रेलमार्ग बाधित हुआ और 9 ट्रेनें रोक दी गईं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल और कई मंदिरों में पानी भर गया. हरियाणा के अंबाला में सरकारी दफ्तरों और थानों तक में पानी घुस गया है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन ने आपात प्रोटोकॉल लागू किया है.

पीएमओ कर रहा मॉनिटरिंग

प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्यों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है और बचाव कार्यों की निगरानी हो रही है. एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अगले दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

Delhi NCR Weather Live Updates | Yamuna Flood News | आज का मौसम

September 3, 2025 21:49 IST

Delhi Floods LIVE: दिल्ली के सोनिया विहार में जमीन धंसी

दिल्ली के सोनिया विहार में थाने के पास यमुना पुश्ते पर जमीन धंसने का मामला सामने आया है. कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने X पर बताया कि बाढ़ विभाग के सभी अधिकारी मुस्तैद हैं. विभाग संभालने वाले मंत्री प्रवेश सिंह और अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

September 3, 2025 21:37 IST

Punjab Floods LIVE: पंजाब में बाढ़ का कहर, 23 जिलों में तबाही, अब तक 37 की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हालात भयावह बने हुए हैं. अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 1655 गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 167 राहत शिविरों में 5304 लोग शरण लिए हुए हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. करीब 1.75 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र डूब गया है. राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन लगातार बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

September 3, 2025 21:14 IST

Jammu & Kashmir Floods LIVE: सांबा में सेना का हवाई रेस्क्यू, महिला ने दिया बेटी को जन्म

जम्मू-कश्मीर के सांबा में भारतीय सेना के जवानों ने समय पर मदद कर एक महिला की जान बचा ली. हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. परिवार ने सेना का आभार जताते हुए कहा कि अगर जवान वक्त पर न पहुंचते तो हालात बिगड़ सकते थे. इस साहसिक ऑपरेशन का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें सेना के जवान महिला को नदी से निकालकर हेलिकॉप्टर तक ले जाते दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी इस मदद को सेना की इंसानियत का बड़ा उदाहरण बताया.

September 3, 2025 21:03 IST

Delhi Yamuna Flood News: ओखला बैराज पर यमुना 207 मीटर पार, 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया

दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बुधवार शाम ओखला बैराज पर यह 207 मीटर के पार पहुंच गया. हालात गंभीर होने पर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए और 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि यमुना का बहाव बेहद तेज है और इसे नियंत्रित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारों के पास न जाएं. एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

Delhi: Yamuna crossed 207 meters at Okhla Barrage, prompting the release of over 2 lakh cusecs of water. Strong currents are visible, and all barrage gates remain open to manage the flow pic.twitter.com/8wUJuUMCon

— IANS (@ians_india) September 3, 2025

September 3, 2025 20:37 IST

Delhi Yamuna Flood LIVE: दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.39 मीटर

राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.39 मीटर पर पहुंच गया है, जो अब तक का तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले 2023 और 1978 में नदी का जलस्तर इससे ज्यादा दर्ज हुआ था. हालात गंभीर होने से यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, गढ़ी मेंडू और मयूर विहार जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है.

अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. प्रभावित परिवारों के लिए आईटीओ, मयूर विहार और गीता कॉलोनी में राहत शिविर बनाए गए हैं.

यमुना के उफान से आउटर रिंग रोड, आईटीओ से रिंग रोड जाने वाला मार्ग और पुरानी दिल्ली रेलवे पुल प्रभावित हुए हैं. वासुदेव घाट और मोनेस्ट्री मार्केट भी बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है.

September 3, 2025 20:22 IST

Delhi Flood News LIVE: दिल्ली में यमुना का नया पूर्वानुमान, 4 सितंबर सुबह 8 बजे तक 207.48 मीटर पहुंचेगा

दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार चिंता बढ़ा रहा है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह 8 बजे तक नदी का स्तर 207.48 मीटर तक पहुंच सकता है. यह खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद धीरे-धीरे जलस्तर में गिरावट आ सकती है. फिलहाल निचले इलाकों में अलर्ट जारी है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है. राहत और बचाव टीमें तैयार हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

September 3, 2025 19:58 IST

दिल्ली में यमुना का कहर LIVE: निचले इलाकों में पानी घुसा, लोग आश्रय स्थलों में मजबूर

यमुना का जलस्तर बुधवार को 207 मीटर से ऊपर पहुंच गया. बढ़ते पानी ने दिल्ली के निचले इलाकों को डुबो दिया है. मजनू का टीला, मदनपुर खादर और बदरपुर में लोग अब अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं. लोहे का रेलवे पुल बंद कर दिया गया है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मजनू का टीला बाजार पानी में डूब गया. दुकानदार अनुप थापा ने बताया कि दुकान का सामान खराब हो गया और मरम्मत का खर्च उठाना पड़ेगा. वहीं, निवासी तायरा ने कहा कि महिलाएं शौचालय की कमी से जूझ रही हैं.

कारें, बाइक और फर्नीचर पानी में डूबे पड़े हैं. मोनेस्ट्री मार्केट के दुकानदार सचिन यादव ने कहा कि दुकान बंद होने से आमदनी रुक गई है. यमुना बाजार के रोहित कुमार बोले, “महीना शुरू होते ही कमाई खत्म हो गई.” बदरपुर में कई घर पानी में डूबे हैं और लोग असहाय होकर सब कुछ बर्बाद होते देख रहे हैं. (PTI)

September 3, 2025 19:58 IST

Jammu Floods LIVE: अखनूर सेक्टर में बीएसएफ का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू, 45 लोग सुरक्षित निकाले

जम्मू के अखनूर सेक्टर में बीएसएफ ने बुधवार को साहसिक अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे 45 लोगों की जान बचाई. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक, चेनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से गर्खल इलाके के फथू कोटली गांव में पानी घुस गया था. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गांव तक नहीं पहुंच पाईं, जिसके बाद बीएसएफ को हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए बुलाया गया.

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के बावजूद तीन उड़ानें भरकर सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों ने बताया कि सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

September 3, 2025 19:54 IST

Delhi Flood LIVE: यमुना खतरे के निशान से ऊपर, NDRF की 5 टीमें अलर्ट पर

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पर एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहेदी ने कहा कि पिछले हफ्ते हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा गया. इसके साथ ही दिल्ली में हुई बारिश ने यमुना का जलस्तर और बढ़ा दिया, जो अब खतरे के निशान को पार कर गया है. शाहेदी ने बताया कि कल दोपहर से पांच टीमें तैनात की गई हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन एनडीआरएफ पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 03, 2025, 19:49 IST

homenation

नोएडा से दिल्ली जाने में 5 घंटे से ज्यादा लग रहे, पूरा ISBT जाम, सड़क पर पानी

Read Full Article at Source