नो पास-नो एंट्री! New Year मनाने गाड़ी से जा रहे हैं कनॉट प्‍लेस-नोएडा-18....

1 hour ago

Last Updated:December 31, 2025, 11:43 IST

नए साल के जश्‍न पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर शाम 7 बजे से 1 जनवरी रात तक नो पास नो एंट्री न‍ियम लागू किया है. इस दौरान सीपी में स‍िर्फ 3000 गाड़‍ियों को ही एंट्री दी जाएगी, ज‍िनके पास वैल‍िड पास होगा. इतना ही नहीं आसपास के इलाकों में पार्किंग की सुव‍िधा भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी. इंडिया गेट और नोएडा सेक्टर 18 में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

नो पास-नो एंट्री! New Year मनाने गाड़ी से जा रहे हैं कनॉट प्‍लेस-नोएडा-18....नया साल मनाने सीपी जा रहे हैं गाड़ी से तो जान लें ये एडवाइजरी.

नए साल के जश्न के लिए अगर आप दिल्ली कनॉट प्लेस जा रहे हैं तो गाड़ी ले जाने से पहले कुछ बेहद जरूरी बातें जान लें, नहीं तो आपको बिना सेलिब्रेशन के ही मायूस होकर लौटना पड़ सकता है. 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से 1 जनवरी रात तक दिल्ली के सीपी में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नो पास नो एंट्री का फॉर्मूला लागू कर दिया है. इस दौरान बिना वैध पास के सीपी में निजी और कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि न्यू ईयर ईव से नए साल की शाम तक सीपी में सिर्फ उन्हीं 3000 वाहनों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एंट्री पास दिया गया है. जिन लोगों के पास एंट्री पास नहीं होगा वे सीपी में अंदर अपनी गाड़ी नहीं ले जा सकेंगे. उन्हें तय किए गए अन्य पार्किंग एरिया में ही अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी.

हालांकि इन दो दिनों में भीड़ के भारी दवाब को देखते हुए सीपी के आसपास चिह्नित की गईं पार्किंगों में भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही गाड़ी खड़ी करने की सुविधा मिल पाएगी. सीपी में हुए इंतजामों के बाद इंडिया गेट पर भी लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना है, हालांकि अगर वहां ज्यादा लोग इकठ्ठा होते हैं तो इंडिया गेट पर भी वाहनों की आवाजाही बंद की जा सकती है.

सीपी में आज 31 द‍िसंबर और 1 जनवरी को भारी भीड़ जुटने की उम्‍मीद है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर ईव और नए साल पर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 700 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.

सीपी जाने वाले इन रास्तों पर रहेगी नाकाबंदी

कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले रास्तों जैसे मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, GPO, विंडसर प्लेस और पटेल चौक के राउंडअबाउट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी हिस्सा, मिंटो रोड–डीडीयू मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग–चित्रगुप्त मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग–फिरोजशाह रोड, चेल्म्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास), जय सिंह रोड–बंगला साहिब लेन आदि रास्तों पर नाकेबंदी रहेगी और लोग गाड़ियों से सीपी की ओर नहीं जा पाएंगे.इसके साथ ही कनॉट प्लेस से चेल्म्सफोर्ड रोड के जरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की एंट्री बंद रहेगी, लेकिन पुराना दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं होगा.

साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल, डीएलएफ एवेन्यू मॉल और एमजीएफ मेट्रोपोलिटन मॉल पर बुधवार और गुरुवार को दोपहर दो बजे से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे प्रेस एन्क्लेव रोड, साकेत और पुष्प विहार की अंदरूनी सड़कों पर जाने से बचें.

नोएडा के लिए ये है एडवाइजरी

सिर्फ दिल्ली ही नहीं नोएडा के लिए भी यूपी ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. न्यू ईयर ईव पर मॉलों के आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए नोएडा सेक्टर 18 जाने वाले लोगों को अपनी गाड़ियां मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क करने की सलाह दी गई है. गुरुद्वारा की तरफ से सेक्टर 18 में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा मेट्रो गेटों की तरफ से मार्केट में जाने वाली सड़कों पर भी पार्किंग पर रोक लगा दी है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 31, 2025, 11:43 IST

homedelhi

नो पास-नो एंट्री! New Year मनाने गाड़ी से जा रहे हैं कनॉट प्‍लेस-नोएडा-18....

Read Full Article at Source