नीट PG के लिए इतने बजे तक मिलेगी एंट्री, 1 मिनट भी लेट हुए तो छूट जाएगा Exam

3 weeks ago

Last Updated:August 03, 2025, 08:24 IST

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा आज, 03 अगस्त को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर देरी से आने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

नीट PG के लिए इतने बजे तक मिलेगी एंट्री, 1 मिनट भी लेट हुए तो छूट जाएगा ExamNEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा

हाइलाइट्स

नीट पीजी उम्मीदवारों को टाइमिंग का खास ध्यान रखना चाहिए.देरी से आने वालों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.नीट पीजी रिजल्ट कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली (NEET PG 2025). मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सपना देखने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. नीट पीजी 2025 परीक्षा आज, 03 अगस्त को आयोजित की जा रही है. इसके जरिए देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलेगा. हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें सीमित होने के कारण प्रतियोगिता का स्तर बहुत कठिन रहता है.

नीट पीजी परीक्षा ने देश में मेडिकल पीजी एडमिशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है. मेडिकल के पीजी कोर्सेस के लिए यह इकलौती प्रवेश परीक्षा है. इसकी मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को टॉप मेडिकल कॉलेज में सीटें मिलती हैं. इससे किसी भी तरह की अनियमितता की गुंजाइश कम होती है. नीट पीजी परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए समय से पहले पहुंचना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा केंद्र के दरवाजे 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उससे पहले ही पहुंच जाएं.

नीट पीजी परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम

नीट पीजी परीक्षा आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंच जाएं. लेट पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा और वे अगले साल यानी 2026 में ही नीट पीजी परीक्षा दे पाएंगे.

साथ लेकर जाएं जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट) साथ ले जाना जरूरी है. इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखना होगा. नीट पीजी एडमिट 2025 चेक हो जाने के बाद ही किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी.

नीट पीजी 2025 गाइडलाइंस

NEET PG परीक्षा में किसी भी तरह की नकल या अनुचित साधनों के उपयोग पर सख्त पाबंदी है. नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सिर्फ जरूरी स्टेशनरी ही साथ रखें. कोई भी प्रतिबंधित चीज मिलने पर आपको केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा.

सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा

केंद्र सरकार और NBE ( Board of Examinations) ने नीट पीजी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर केंद्र पर CCTV कैमरा से निगरानी होगी और बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य होगी. किसी भी अनियमितता की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए नकल करने या किसी की नकल में मदद करने की गलती न करें.

नीट पीजी रिजल्ट 2025 कब आएगा?

नीट पीजी परीक्षा 2025 का रिजल्ट कुछ हफ्तों में घोषित कर दिया जाएगा. नीट पीजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. नीट पीजी काउंसलिंग 2025 में उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज और कोर्स का चयन कर पाएंगे. सफल उम्मीदवार देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर पीजी कोर्स की पढ़ाई कर पाएंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 08:24 IST

homecareer

नीट PG के लिए इतने बजे तक मिलेगी एंट्री, 1 मिनट भी लेट हुए तो छूट जाएगा Exam

Read Full Article at Source