Last Updated:April 25, 2025, 07:49 IST
Free Meal for Cancer Patients: कोचबिहार के दीप्तेश सेन गरीबों को 5-10 रुपये में खाना और कैंसर पीड़ितों व दृष्टिहीनों को मुफ्त में भोजन देते हैं. उनकी आर्थिक व्यवस्था होटल और दुकान से होती है.

दीप्तेश सेन गरीबों को 5-10 रुपये में खाना देते हैं.
हाइलाइट्स
दीप्तेश सेन गरीबों को 5-10 रुपये में खाना देते हैं.कैंसर पीड़ितों और दृष्टिहीनों को मुफ्त में भोजन मिलता है.होटल और दुकान की कमाई से सामाजिक कार्य करते हैं.कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सदर शहर से थोड़ी दूर स्थित है न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन और स्टेशन के पास एक व्यक्ति के सामाजिक कार्य वर्तमान में काफी वायरल हो रहे हैं. लंबे समय से वे समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को 5 रुपये और 10 रुपये में खाना दे रहे हैं, लेकिन इस पूरे कार्य की आर्थिक व्यवस्था वे अपने होटल और किराने की दुकान से करते हैं. इस तरह धीरे-धीरे वे समाज के इन लोगों के लिए चुपचाप काम कर रहे हैं. इसके अलावा, वे कैंसर पीड़ितों और दृष्टिहीनों को मुफ्त में खाना देते हैं.
कैंसर पीड़ितों और दृष्टिहीनों के लिए कोई पैसे नहीं
समाजसेवी दीप्तेश सेन ने बताया कि लंबे समय से वे इस होटल का काम कर रहे हैं. लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तीन चीजें हैं भोजन, वस्त्र और आवास. इनमें से वे भोजन पर काम कर रहे हैं. कई लोगों को भोजन देकर वे बहुत खुश हैं. हालांकि, बाकी लोगों को 5 रुपये या 10 रुपये में खाना दिया जाता है, लेकिन कैंसर पीड़ितों और दृष्टिहीनों के लिए वे कोई पैसे नहीं लेते. पूरी तरह से मुफ्त में वे उन्हें यह खाना देते हैं. इससे कई लोग उनके इस विशेष प्रयास के कारण बहुत खुश होते हैं.”
किताबें पढ़ने का भी मौका है
वे आगे बताते हैं, उनके इस होटल में बैठकर किताबें पढ़ने का भी मौका है. समाज के बाकी लोगों के लिए उनके होटल में हर तरह का मेनू उपलब्ध है और उस होटल से जो कमाई होती है, उसी कमाई से वे यह सामाजिक कार्य लंबे समय से कर रहे हैं. उनके होटल के एक ग्राहक गोपाल गोस्वामी बताते हैं, “इस व्यक्ति के विशेष कार्य को देखकर अगर और लोग प्रेरित हों तो समाज का बहुत भला होगा. यह व्यक्ति जिस तरह चुपचाप काम कर रहे हैं, उनकी प्रशंसा करनी ही होगी.”
महिलाओं ने ऊन से बदली तकदीर, घर बैठे बना रहीं फैशन आइटम, हो रही शानदार कमाई!
वर्तमान समय में इस व्यक्ति का विशेष कार्य पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. समाज के कैंसर पीड़ितों और दृष्टिहीन लोगों के लिए किए गए उनके इस काम की सभी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में भी वे इस कार्य को इसी तरह जारी रखना चाहते हैं, यही उनकी उम्मीद है.
First Published :
April 25, 2025, 07:49 IST