Last Updated:December 30, 2025, 22:12 IST
Dharmendra Pradhan News: धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम 4.0 में तमिल में भाषण देकर तमिलनाडु को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार भाषा थोपने के पक्ष में नहीं है और उन्होंने तमिल संस्कृति को राष्ट्रीय विरासत माना. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच यह भाषण डैमेज कंट्रोल से ज्यादा विश्वास बनाने की कोशिश है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिल भाषा में स्पीच दिया.चेन्नई. देश में हिंदी भाषा को लेकर सियासी माहौल गरम है. ऐसे समय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का तमिलनाडु में दिया गया भाषण खास माना जा रहा है. काशी तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में उन्होंने पूरा संबोधन तमिल भाषा में दिया. कार्यक्रम मंगलवार को रामेश्वरम में हुआ. धर्मेंद्र प्रधान का तमिल में बोलना सिर्फ औपचारिकता नहीं था. इसे एक सोचा-समझा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है. संदेश साफ था केंद्र सरकार भाषा को लेकर टकराव नहीं चाहती. न हिंदी थोपने की बात. न किसी एक भाषा को आगे रखने की कोशिश.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की भाषाएं बांटने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए हैं. तमिल में बोलकर उन्होंने यह जताने की कोशिश की कि तमिल भाषा और पहचान का पूरा सम्मान है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह भरोसा सीधे तमिलनाडु की जनता और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश है.
नई शिक्षा नीति को लेकर भी संदेश साफ रखा गया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEP 2020 मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई को बढ़ावा देती है. इसका मकसद विकल्प देना है, दबाव बनाना नहीं. यह बात खास तौर पर तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए अहम मानी जा रही है.
उन्होंने तमिल सभ्यता को भारत की सभ्यतागत नींव बताया. यह भी एक संकेत था. मतलब साफ, तमिल संस्कृति को क्षेत्रीय नहीं, राष्ट्रीय विरासत के तौर पर देखा जा रहा है. काशी और तमिलनाडु के रिश्ते का जिक्र कर उत्तर-दक्षिण की दूरी पाटने की कोशिश भी दिखी. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच यह भाषण डैमेज कंट्रोल से ज्यादा विश्वास बनाने की कोशिश है. केंद्र यह दिखाना चाहता है कि वह भाषाई मुद्दों पर संवेदनशील है. यही वजह है कि इस संबोधन को केंद्र-तमिलनाडु रिश्तों में नरमी का संकेत माना जा रहा है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
December 30, 2025, 22:06 IST

2 hours ago
