Last Updated:January 01, 2026, 05:31 IST
Vande Bharat Sleeper Train Facility : रेलवे ने वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी जाएगी.
रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है. नई दिल्ली. देश में वंदे भारत ट्रेन का जलवा तो अब तक लाखों यात्री देख चुके हैं, लेकिन अब पेश है इसका नया वाला अवतार. रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड ट्रायल का वीडियो शेयर किया है. इसमें देखकर लग रहा है जैसे वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन पटरी पर नहीं दौड़ती, बल्कि मानों पानी में तैर रही है. इतनी स्पीड में भी ट्रेन के अंदर यात्रियों को जरा भी झटका नहीं लगता. यहां तक कि आप गर्म-गर्म चाय भी बिना छलके पी सकते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सोशल मीडिया पर इस ट्रायल का वीडियो शेयर किया है.
रेल मंत्री की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 180 की स्पीड में भाग रही है और उसमें रखा पानी से भरा गिलास छलक भी नहीं रहा. रेलवे ने स्लीपर ट्रेन का ट्रायल कोटा से नागदा सेक्शन के बीच किया है, जहां ट्रेन को उसकी फुल स्पीड में दौड़ाया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी स्पीड में भी ट्रेन में रखा पानी भरा गिलास पूरी तरह स्थिर बना हुआ है. रेल मंत्री ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ट्रेन के इस ट्रायल ने हमारी तकनीक और न्यू जेनरेशन ट्रेन के फीचर को दुनिया के सामने रखा है.
जल्द लॉन्च होगी स्लीपर ट्रेन
रेल मंत्री ने लिखा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिसे लंबी दूरी के सफर के लिए चलाया जाएगा. रेल मंत्री ने बताया कि यह पहले से चल रही वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन होगा. अभी तक वंदे भारत को चेयर कार के रूप में चलाया जा रहा है. फिलहाल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के दो प्रोटोटाइप रैक ही उतारे गए हैं और यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है. इस ट्रेन को पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर बनाया गया है, जिसका निर्माण BEML ने किया है और अभी यह परीक्षण के दौर में है.
Vande Bharat Sleeper tested today by Commissioner Railway Safety. It ran at 180 kmph between Kota Nagda section. And our own water test demonstrated the technological features of this new generation train. pic.twitter.com/w0tE0Jcp2h
देशभर में दौड़ेंगी 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
भारतीय रेलवे ने प्लान बनाया है कि उसका लक्ष्य जल्द ही देश में 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ाने का है. इससे लंबी दूरी की यात्राओं को आसान बनाया जा सकेगा, जिसके लिए कई विनिर्माण योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके लिए BEML ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी के साथ मिलकर फिलहाल 10 स्लीपर ट्रेनों का निर्माण किया है और जल्द ही 10 और सेट बनकर तैयार हो जाएगा. इन ट्रेनों को भारत और रूस की कंपनी मिलकर ज्वाइंट वेंचर में तैयार कर रही है. रेल की आपूर्ति को पूरा करने के लिए टीटागढ़ रेल सिस्टम और BHEL ने मिलकर 80 स्लीपर ट्रेनों को बनाने का लक्ष्य रखा है.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 01, 2026, 05:31 IST

1 hour ago
