देश के अमीर-गरीब नेता, कोई करोड़ों में खेलता, किसी के पास सिर्फ 1700 रुपये

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

देश के अमीर-गरीब नेता, कोई करोड़ों में खेलता, किसी के पास सिर्फ 1700 रुपये की संपत्ति, हैरान कर देंगे आंकड़े

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, एक नेता के पास 1400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है तो एक विधायक के पास महज 1700 रुपये की प्रॉप ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 28, 2024, 14:36 ISTEditor picture

Rich Politicians of India: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, एक्टर और उद्योगपति के नाम और उनकी दौलत के बारे में सबको पता है. लेकिन, क्या आप देश के सबसे दौलतमंद नेताओं के बारे में जानते हैं. शायद इनके बारे में आपने कम ही सुना होगा. क्योंकि, ज्यादातर नेता अपनी संपत्ति पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं करते हैं. हालांकि, चुनावी हलफनामे में सभी नेताओं को अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा देना पड़ता है. इसी आधार पर हम आपको देश के सबसे अमीर और गरीब नेताओं के बारे में बताएंगे. आखिर किस नेता के पास करोड़ की संपत्ति है तो कुछ नेता सिर्फ लखपति हैं.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने साल 2023 में 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4001 मौजूदा विधायकों का विश्लेषण करने के बाद भारतीय विधायकों की संपत्ति पर एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें सबसे अमीर विधायकों के बारे में बताया गया. हैरानी की बात है कि इस रिपोर्ट के अनुसार एक नेता के पास 1400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है तो एक विधायक के पास महज 1700 रुपये की प्रॉपर्टी है. संपत्ति को लेकर दिए जा रहे ये आंकड़े वर्ष 2019, 2021, 2022 और 2023 की घोषणा के आधार पर है.

ये भी पढ़ें- Aurn Govil Net Worth: रामायण के राम के पास कितनी है दौलत, जानिए एक एपिसोड के कितने रुपये लिए थे

सबसे ज्यादा संपत्ति रखने वाले विधायक
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ₹1,413 करोड़ की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर विधायक हैं. जबकि, पश्चिम बंगाल के एक बीजेपी विधायक के पास देश में सबसे कम ₹1,700 की संपत्ति है. खास बात है कि भारत के सबसे अमीर विधायकों में चार विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि तीन बीजेपी के हैं.

कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार के पास ₹1,413 करोड़ की संपत्ति IND विधायक के एच पुट्टस्वामी गौड़ा के पास कुल ₹1,267 करोड़ की संपत्ति कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा की कुल संपत्ति ₹1,156 करोड़ टीडीपी विधायक एन चंद्रबाबू नायडू के पास ₹668 करोड़ की संपत्ति बीजेपी विधायक जयंती भाई सोमाभाई पटेल के पास ₹661 करोड़ की संपत्ति इसके अलावा, सुरेशा बीएस, वायएस जगन मोहन रेड्डी, पराग शाह,टीएस सिंहदेव और मंगलप्रताप लोढ़ा भी देश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में शामिल हैं.

कम संपत्ति रखने वाले विधायक

बीजेपी विधायक निर्मल कुमार धारा के पास कुल संपत्ति ₹1,700 रुपये है. IND विधायक मकरंद मुदुली की कुल संपत्ति ₹15,000 बताई गई. AAP विधायक नरिंदर पाल सिंह की कुल संपत्ति ₹18,370 है. AAP विधायक नरिंदर कौर भराज की कुल संपत्ति ₹24,409 है. JMM विधायक, मंगल कालिंदी की कुल संपत्ति ₹30,000 है. इसके अलावा, राम कुमार यादव, अनिल कुमार अनिल प्रधान, राम डोंगरे और विनोद भीवा निकोले भी कम संपत्ति रखने वाले विधायक हैं.

.

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 14:36 IST

Read Full Article at Source