दीपू, अमृत मंडल...अगला कौन? बांग्‍लादेशी हिन्‍दुओं में खौफ, भारत से खास अपील

2 hours ago

Last Updated:December 27, 2025, 07:08 IST

Violence Against Bangladeshi Hindu: बांग्‍लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्‍तापलट के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. BNP नेता तारिक रहमान की वापसी के बाद हिन्‍दू अल्‍पसंख्‍यकों में भय का माहौल और भी बढ़ गया है. हिंसा के शिकार हिन्‍दुओं ने अपनी जान बचाने के लिए भारत से भावुक अपील की है.

दीपू, अमृत मंडल...अगला कौन? बांग्‍लादेशी हिन्‍दुओं में खौफ, भारत से खास अपीलViolence Against Bangladeshi Hindu: बांग्‍लादेश में शेख हसीना की तख्‍तापलट के बाद से हिन्‍दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीएनपी नेता तारिक रहमान की बांग्‍लादेश वापसी से हिन्‍दुओं में भय और खौफ का माहौल बढ़ गया है. (फोटो: Reuters)

Violence Against Bangladeshi Hindu: बांग्‍लादेश में जबसे शेख हसीना की चुनी हुई सरकार का तख्‍तापलट हुआ है, उस वक्‍त से ही अल्‍संख्‍यक समुदाय खासकर हिन्‍दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. युवा नेता शरीफ उस्‍मान हादी की हत्‍या के बाद तो हिन्‍दुओं की सरेआम मॉब लिंचिंग कर दी गई है. BNP नेता तारिक रहमान की बंग्‍लादेश वापसी के बाद हिन्‍दुओं में खौफ और भी बढ़ गया है. इस बीच, हिंसा और लूटपाट से खौफजदा बांग्‍लादेश के हिन्‍दुओं ने भारत से सीमा को खोलने की अपील की है, ताकि वे अपनी जान बचा सकें. बांग्लादेश में हाल की हिंसक घटनाओं ने वहां रहने वाले हिंदू समुदाय को गहरे डर में धकेल दिया है. दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की लिंचिंग के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के बीच असुरक्षा की भावना और तेज हो गई है. हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि कई हिंदू परिवार खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और भारत से सीमाएं खोलने की अपील कर रहे हैं, ताकि संकट के समय उनके पास बच निकलने का रास्ता हो.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 27, 2025, 07:04 IST

homenation

दीपू, अमृत मंडल...अगला कौन? बांग्‍लादेशी हिन्‍दुओं में खौफ, भारत से खास अपील

Read Full Article at Source