दिशा पाटनी मामले में भिड़े 2 गैंगस्टर, लॉरेंस ने रोहित गोदारा को कहा- लात...

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 11:13 IST

Disnha Patni News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग से जुड़ा एक और पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में किसी भी गैंग का नाम नहीं लिया गया है. मगर, पाटनी के घर हमला करने वालों को जमकर लताड़ा गया है,

दिशा पाटनी मामले में भिड़े 2 गैंगस्टर, लॉरेंस ने रोहित गोदारा को कहा- लात...दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में भिडे़ दो गैंगस्टर

Lawrence Bisnoi Vs Rohit Godara: फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर फायरिंग मामले नया मोड़ आया है. दो दोस्त गैंगस्टर अब एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए हैं. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की गैंगस्टर रोहित गोदारा से ठन गई है. इस मामले में लॉरेंस गैंग ने शुक्रवार को पोस्ट जारी किया है. इसमें गोदारा गैंग को ‘नकली सनातनी’ बताया गया है.

सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में इशारों में रोहित गोदारा को गैंग से निकाले जाने का दावा किया गया है. दरअसल, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले रोहित गोदारा के दो शूटरों अंकित भादू शेरेवाला और सुंदर हंसी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. जिसके बाद रोहित के गैंग ने पोस्ट जारी कर कहा था, जिन लोगों ने उनके शूटरों को मरवाया, वे असली सनातनी नहीं हैं.’ इसके जवाब में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. इसमें गोदारा कोजयचंदऔरगद्दारबताया है.

क्या लिखा है पोस्ट में?

हरी बॉक्सर ने अपनी पोस्ट में लिखा, टजय श्री राम! समाज के कुछ जयचंद आज योगी आदित्यनाथ जैसे महान नेता, जिन्होंने हिंदुत्व की ज्वाला जलाई, को सनातन धर्म का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे ग्रुप का नाम लेकर युवाओं को बरगलाया जा रहा है. बहन-बेटियों को डराया जा रहा है. सनातन धर्म पर उंगली उठाने वालों को हर हिंदू जवाब देना जानता है, किसी गद्दार के ज्ञान की जरूरत नहीं.बॉक्सर ने आगे लिखा है, गोदारा जैसे लोग सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं. इसीलिए उन्हें गैंग से निकाल दिया गया. पोस्ट में अंकित भादू, सुंदर हंसी, आरजू बिश्नोई, शुभम लोनकर, काला राणा, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप और गोल्डी ढिल्लन का भी जिक्र किया गया.

क्या है पूरा मामला?

दोनों गैंगस्टर्स के बीच यह विवाद 12 सितंबर 2025 को बरेली के सिविल लाइंस में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पारिवारिक घर (विला नंबर 40) पर तड़के 3:30-4:30 बजे फायरिंग से जुड़ा है. इसमें दो बाइक सवार हमलावरों ने पाटनी के घर पर 2-5 राउंड फायरिंग की थी. इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी, जिसे वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण ने अंजाम दिया. गोदारा ने वॉइस मैसेज में दावा किया कि यह फायरिंग दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के कथित अपमान का बदला थी.

सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, ये सिर्फ ट्रेलर था, सनातन धर्म का अपमान करने वालों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा.’ हालांकि, इस घटना में फिल्म अभिनेत्री के घर का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना के बाद दिशा के पिता, रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने शिकायत दर्ज कराई.

तुरंत जांच में जुटी पुलिस

बरेली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए पांच टीमें गठित कीं. सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार हमलावर दिखे. घटना स्थल से दो खोखे बरामद हुए. पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120B (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. SSP अनुराग आर्य ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है. परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 19, 2025, 11:13 IST

homenation

दिशा पाटनी मामले में भिड़े 2 गैंगस्टर, लॉरेंस ने रोहित गोदारा को कहा- लात...

Read Full Article at Source