दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं आवेदन

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 18:25 IST

Govt Jobs, Delhi High Court Vacancy 2025: दिल्ली हाईकोर्ट में 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है. इच्छुक युवा dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं आवेदनDelhi High Court Vacancy 2025: ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें

नई दिल्ली (Govt Jobs, Delhi High Court Vacancy 2025). दिल्ली हाईकोर्ट ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर निकाला है. दिल्ली हाईकोर्ट जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, कोर्ट में ड्राइवर और प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है. इसके लिए dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए यह मौका शानदार है.

दिल्ली हाईकोर्ट में ड्राइवर और प्रोसेस सर्वर पद पर भर्ती से न केवल युवाओं को स्टेबल सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा, बल्कि कोर्ट जैसे संस्थान में काम करने का अनुभव भी मिलेगा. ये पद उन उम्मीदवारों के लिए आकर्षक माने जा रहे हैं, जिनके पास ड्राइविंग का अनुभव है या जो जॉब की शुरुआत करना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. दिल्ली हाईकोर्ट के रिक्त पदों पर चयन मेरिट और परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ड्राइवर पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा.

Delhi High Court Jobs: दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती: योग्यता और अन्य डिटेल

दिल्ली हाईकोर्ट की इस भर्ती में ड्राइवर और प्रोसेस सर्वर, दोनों पदों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड तय किए गए हैं. ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है और वाहन चलाने का अनुभव भी मांगा गया है. वहीं प्रोसेस सर्वर के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी. इसमें लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट (ड्राइवर पद के लिए) और इंटरव्यू शामिल होंगे. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

Delhi High Court Recruitment: दिल्ली हाईकोर्ट में भर्ती पदों का विवरण

ड्राइवर: 10वीं पास, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव अनिवार्य.

प्रोसेस सर्वर: न्यूनतम योग्यता 10वीं पास.

चयन प्रक्रिया

ड्राइवर पद के लिए: लिखित परीक्षा + ड्राइविंग टेस्ट.

प्रोसेस सर्वर के लिए: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू.

दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

दिल्ली हाईकोर्ट में ड्राइवर या सर्वर प्रोसेसर के पदों पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें. इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 19, 2025, 18:25 IST

homecareer

दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं आवेदन

Read Full Article at Source