Last Updated:December 14, 2025, 06:14 IST
Weather News in Hindi: उत्तरी भारत के मैदानी हिस्सों में कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश तक कोहरे की वार्निंग जारी की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 18 दिसंबर तक पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ सकती है.
पूरे उत्तर भारत में ठंड की चेतावनी, देखिए कहां पर कैसा मौसम?Today Weather News: पूरे उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. एक तरफ जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर धुंध और कोहरे की भी मार पड़ने लगी है. दिल्ली, पंजाब से हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश (यूपी)-बिहार तक के क्षेत्र कोहरे की चपेट में हैं. हालांकि, अभी हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कोई अलर्ट नहीं है. इधर, दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में ढंक हुआ है. जहरीली हवाओं में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. बारिश तो नहीं होगी मगर, न्यूनतम तापमान बढ़ने संभावना रहेगी. वहीं, एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, तामिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार के बाद रविवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में दृश्यता काफी कम है, सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. बतातें चलें कि मौसम विभाग ने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में एक्यूआई लगातार बढ़ते जा रहा है. शनिवार की शाम तक एक्यूआई 440 दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को नेशनल एयर क्वालिटी के अनुसार एक्यूआई 500 से ज्यादा दर्ज किया गया. हिमालयी भाग में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बादल छाय रहने की संभावना है, हालांकि बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं, बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज की गई.
कोल्ड वेव और कोहरा अलर्ट
शीतलहर की चेतावनी- देश के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे का कहर जारी है. तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. कोहरा अलर्ट- सुबह के समय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में 18 दिसंबर तक, असम-मेघालय और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर तक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली में 15 और 16 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में गंभीर कोहरे मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.पूरे देश में तापमान की बात करें तो-
उत्तर भारत अभी कड़ाके की सर्दी की इंतजार में है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत में तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि-
उत्तर पश्चिमी भारत यानी कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 24 घंटों तक 2 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. महाराष्ट्र और गुजरात में आज तापमान में भी काफी बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में अगले 96 घंटों तक 2-3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में तापमान में किसी प्रकार के बदलाव का रिपोर्ट नहीं जारी किया गया है. यानी कि कड़ाके की सर्दी के लिए अभी आपको इंतजार करना होगाबिहार-उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
बिहार और उत्तर प्रदेश की बात करें तो सर्दी अभी उस हिसाब से दस्तक नहीं दी है, जिसकी अपेक्षा रहती है. हालांकि, सुबह-शाम कड़ाके की ठंड के बीच दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने से मौसम में बदलाव की संभावना बढ़ गई है. पछुआ बर्फीली हवाओं से बिहार और उत्तर प्रदेश के पारे में धीरे-धीरे गिरावट होने लगी है. वहीं, कई शहरों में स्मॉग की चादर बिछी हुई दिख रही है. मैदानी इलाकों में कोहरा तो शहरों में धुंध और धुएं से लोग परेशान हैं.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 06:14 IST

4 hours ago
