Last Updated:September 20, 2025, 18:05 IST
दिल्ली के सुंदर नर्सरी में 26-28 सितंबर को ग्लोबल गरबा फेस्टिवल 2025 होगा, जिसमें सलीम-सुलेमान, इंद्रेश उपाध्याय, गीता झाला, अनवर खान मंगनियार का लाइव परफॉर्मेंस होगा.

दिल्ली. त्योहारों के मौके पर राजधानी दिल्ली का दिल एक बार फिर रोशन होने जा रही है. इस बार यह मौका नवरात्रि के उमंग और गरबा की धूम का है. दिल्ली के ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी (UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट) में 26, 27 और 28 सितंबर को भव्य ग्लोबल गरबा फेस्टिवल 2025 आयोजित होने जा रहा है. इसमें शिल्प, संस्कृति और स्वाद का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. तो अगर आप भी दिल्ली में रहकर गुजरात के डांडिया का मजा लेना चाहते हैं तो यह फेस्टिवल आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो तो होगा. आइए जानते हैं इस फेस्टिवल के बारे में.
संगीत की जादुई शामें
फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियत होगी मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान का लाइव परफॉर्मेंस. इनके साथ इंद्रेश उपाध्याय, गीता झाला और अनवर खान मंगनियार जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को सुरमयी बना देंगे. ढोल-ढमाके और गरबा की ताल पर थिरकते कदम हर किसी को इस उत्सव का हिस्सा बनने पर मजबूर कर देंगे.
संस्कृति और शिल्प का संगम
यह फेस्टिवल सिर्फ डांस और म्यूज़िक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां आपको भारत की पारंपरिक कला और शिल्प भी देखने को मिलेंगे. 30 से ज्यादा हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां रंग-बिरंगे कपड़े, कढ़ाईदार परिधान, हस्तनिर्मित आभूषण और सजावटी सामान उपलब्ध होंगे. पर्यटक यहां शॉपिंग का भरपूर मज़ा ले सकते हैं और भारतीय शिल्पकारों की मेहनत को बेहद नजदीक से अनुभव कर पाएंगे.
गुजराती स्वाद का जादू
फेस्टिवल में सिर्फ कानों और आंखों के लिए ही नहीं बल्कि स्वाद के लिए भी खास इंतज़ाम है. 25 से ज्यादा गुजराती फूड स्टॉल्स पर ढ़ोकला, खांडवी, थेपला, फाफड़ा-जलेबी, खाखरा और गुजराती थाली जैसी डिशेज मिलेंगी. पर्यटक यहां गुजरात की असली खुशबू और जायका चखते हुए अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
घूमने वालों के लिए बेहतरीन मौका
दिल्ली घूमने आए पर्यटकों के लिए यह फेस्टिवल एक सुनहरा अवसर है. एक ही जगह पर संगीत, नृत्य, शिल्प और व्यंजनों का मजा लेना किसी भी यात्रा को खास बना देगा. साथ ही सुंदर नर्सरी का हरा-भरा वातावरण इस उत्सव की खूबसूरती को दोगुना कर देगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 20, 2025, 18:05 IST