दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी 26 जनवरी, अब घनघोर बारिश के लिए हो जाओ तैयार, मौसम पर IMD का अलर्ट

2 hours ago

Last Updated:January 27, 2026, 08:16 IST

Delhi Mausam update: दिल्ली में सर्दी का स‍ितम कम होने का नाम नहीं ले रहा. 26 जनवरी 2026 को द‍िल्‍ली ने पांच साल का सबसे ठंडा गणतंत्र द‍िवस देखा. इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 3.6°C र‍िकॉर्ड क‍िया गया. इतना ही नहीं आईएमडी ने द‍िल्‍ली के मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे AQI में सुधार और ठंड बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी 26 जनवरी, अब घनघोर बारिश के लिए हो जाओ तैयार, मौसम...आज द‍िल्‍ली में भारी बार‍िश की संभावना जताई गई है.

Mausam Aaj: इस साल दिल्ली ने सबसे ठंडी 26 जनवरी देखी. सोमवार को राजधानी का तापमान पिछले पांच साल में सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गणतंत्र दिवस पर इतनी भीषण ठंड 2021 में पड़ी थी, जब न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया था. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति देखी गई. हालांकि अब मौसम फिर करवट ले रहा है और मौसम विभाग ने मंगलवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

26 जनवरी को सर्द मौसम के चलते एक्यूआई में भी बदलाव देखा गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले तक मौसम साफ होने के साथ ही एक्यूआई मध्यम श्रेणी में पहुंच गया था. इस बारे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि तापमान में अचानक गिरावट का कारण साफ आसमान और उत्तर-पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाएं थीं. हालांकि सोमवार को दिन में हवाओं की रफ्तार कम हो गई क्योंकि एक वैस्टर्न डिस्टर्बेंस दिल्ली की ओर बढ़ता हुआ देखा गया. इसकी वजह से अब मंगलवार को तापमान बढ़ने के साथ ही बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने मंगलवार के लिए दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया है. शहर में हल्की बारिश के 1-2 दौर हो सकते हैं और 40 किमी प्रति घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन दिल्ली में ठंड भी बढ़ने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में नई बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का अनुमान है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सोमवार को पूरे एनसीआर में ठंड के साथ कुछ जगहों पर पाला (फ्रॉस्ट) देखा गया. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.2°C रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था. रविवार को अधिकतम तापमान 18.2°C था. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 10°C और अधिकतम तापमान 18 से 20°C के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आने पर हवाओं की दिशा बदल जाती है और गर्म पूर्वी हवाएं चलने लगती हैं. इससे रात का तापमान बढ़ता है और दिन का तापमान थोड़ा घट जाता है. 29 जनवरी के बाद फिर से तापमान गिर सकता है.

दिल्ली के मौसम का प्रतिनिधित्व करने वाला सफदरजंग स्टेशन में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.6°C और शनिवार को 7.6°C था.

केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, मंगलवार को बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में फिर से सुधार होने की उम्मीद है.

प्रदूषण में सुधार की उम्मीद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 241 रहा, जबकि रविवार को इसी समय यह 153 था. सीपीसीबी के अनुसार इस साल जनवरी में एक्यूआई पिछले चार सालों में सबसे अच्छा रहा है. अनुमान है कि 27 और 28 जनवरी को AQI मध्यम श्रेणी में रहेगा, जबकि 29 जनवरी को यह फिर से खराब हो सकता है.

बारिश और ओले का रहेगा असर
आईएमडी के अनुसार 27 और 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 27 जनवरी को कुछ जगहों पर भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट की संभावना है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

First Published :

January 27, 2026, 08:16 IST

homedelhi

दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी 26 जनवरी, अब घनघोर बारिश के लिए हो जाओ तैयार, मौसम...

Read Full Article at Source