दिल्ली को सौगात से इन शहरों की चमकेगी किस्‍मत, प्रॉपर्टी छूएगी आसमान

1 month ago

Last Updated:August 18, 2025, 15:02 IST

द‍िल्‍ली को मिले दो हाइवेज द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) से सिर्फ द‍िल्‍ली ही नहीं बल्‍क‍ि हरियाणा के कई शहरों की किस्‍मत चमकने वाली है. इन रोड प्रोजेक्‍ट्स से खासतौर पर ग...और पढ़ें

दिल्ली को सौगात से इन शहरों की चमकेगी किस्‍मत, प्रॉपर्टी छूएगी आसमानद‍िल्‍ली के हाइवेज का फायदा हरियाणा के शहरों को मिलेगा.

Delhi Highways will benefit these Cities: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भले ही दिल्ली को 11 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है लेकिन दिल्ली को मिले इन दोनों मेगा हाईवे प्रोजेक्ट्स का जबर्दस्त फायदा दिल्ली से सटे हरियाणा के शहरों को मिलने जा रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) से न केवल एनसीआर के इन शहरों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि प्रॉपर्टी मार्केट को भी बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. हरियाणा के ये शहर हैं गुरुग्राम, मानेसर, सोनीपत और बहादुरगढ़.

विशेषज्ञों की मानें तो 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला 10.1 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम और मानेसर के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होने जा रहा है. एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से के शुरू होने से इसके गुरुग्राम वाले हिस्से से सटे गुरुग्राम और मानेसर में प्रीमियम हाउसिंग और प्रॉपर्टी की कीमतें और तेजी से बढ़ेंगी. जबकि इससे पहले इन इलाकों में पिछले पांच साल में कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं.

सोनीपत और बहादुरगढ़ की चमकेगी किस्मत
अलीपुर से ढिंचाऊ कलां खंड के UER-II यानि दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के उद्घाटन से दिल्ली को तो फायदा होगा ही लेकिन यह मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत को सीधे दिल्ली से जोड़ देगा. ऐसे में इन शहरों में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यहा रियल एस्टेट में बूम आने की पूरी संभावना है. इतना ही नहीं इससे न सिर्फ मालवाहक ट्रैफिक का बोझ घटेगा बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच भी आसान होगी. धौला कुआं, मुकरबा चौक और एनएच-09 जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दबाव कम होगा.

इंफ्रास्ट्रक्चर से रियल एस्टेट की ग्रोथ
विशेषज्ञ मानते हैं कि हाईवे और मेट्रो जैसे इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स सीधे तौर पर रियल एस्टेट की मांग और कीमत को प्रभावित करते हैं. ऐसे में UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे से न सिर्फ रिहायशी प्रोजेक्ट्स बल्कि कमर्शियल और रिटेल डेवलपमेंट को भी गति मिलेगी. गुरुग्राम के साइबर सिटी और उद्योग विहार जैसे प्रमुख बिजनेस हब तक आसान कनेक्टिविटी से निवेशकों और घर खरीदारों दोनों को फायदा होगा.

एचसीबीएस डेवलपमेंट्स के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ सहारन का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के पूरा होने से गुरुग्राम का रियल एस्टेट मैप बदल जाएगा. यह कॉरिडोर अब लग्ज़री हाउसिंग का सबसे बड़ा हब बन रहा है, जहां हाई-वैल्यू प्रोजेक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. एयरपोर्ट और दिल्ली से बेहतरीन कनेक्टिविटी यहां के प्रॉपर्टी मार्केट को लंबी अवधि तक मजबूत रखेगी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

होम एंड सोल की चेयरपर्सन साक्षी कटियाल कहती हैं कि UER-II ने दिल्ली का तीसरा रिंग रोड देकर शहर को नई जीवन रेखा दी है. इससे औद्योगिक और आवासीय दोनों सेगमेंट्स में इन्वेस्टमेंट के मौके बढ़ेंगे. नए हाईवे का सीधा असर होमबायर्स की भावनाओं पर पड़ेगा. आसान कनेक्टिविटी का मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में नए-नए इलाकों में हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी.

वहीं अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर कुशाग्र अंसल कहते हैं कि द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से कनेक्टिविटी और इन्फ्रा ग्रोथ को नई दिशा मिलेगी. एनसीआर का हिस्सा हरियाणा के शहरों गुरुग्राम, सोनीपत आदि के हाउसिंग सेक्टर में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है.

एमआरजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत गोयल कहते हैं कि यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिल्ली-एनसीआर में शहरी कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. गुरुग्राम के लिए यह विकास ट्रैफिक जाम को कम करेगा, दिल्ली और एयरपोर्ट तक की यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाएगा साथ ही शहर की रियल एस्टेट क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

बुनियादी ढांचा बदल देगा सूरत
चिंतामणि के फाउंडर और डायरेक्टर विकास दुआ कहते हैं कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-II के साथ हम बुनियादी ढांचे में एक ऐसा बदलाव देख रहे हैं जो किसी क्षेत्र की दिशा बदल देता है.इसके लाभ आवासीय भवनों से कहीं आगे तक फैले हैं. व्यावसायिक केंद्र, औद्योगिक क्षेत्र, लॉजिस्टिक्स पार्क और वेयरहाउसिंग सुविधाएं, सभी इस गति को महसूस करेंगे.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 18, 2025, 15:02 IST

homebusiness

दिल्ली को सौगात से इन शहरों की चमकेगी किस्‍मत, प्रॉपर्टी छूएगी आसमान

Read Full Article at Source