दिल्‍ली के रेलवे स्‍टेशनों में अलर्ट, अगर आप जा रहे हैं ये चीजें पास जरूर रखें

1 hour ago

Last Updated:November 10, 2025, 22:20 IST

Railway stations on alert after blast- घटना स्‍थल के करीब नई और पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशनों के अलावा राजधानी के अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इतना ही नहीं संदिग्‍ध लगने वाले यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से जांच की जा रही है.

दिल्‍ली के रेलवे स्‍टेशनों में अलर्ट, अगर आप जा रहे हैं ये चीजें पास जरूर रखेंयात्रियोंं और उनके सामान की बारीकी से हो रही है जांच.

नई दिल्‍ली. लाल किले के सामने हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गयी हैं. घटना स्‍थल के करीब नई और पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशनों के अलावा राजधानी के अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इतना ही नहीं संदिग्‍ध लगने वाले यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से जांच की जा रही है. इसलिए अगर आप भी ट्रेन पकड़ने के राजधानी के स्‍टेशन जा रहे हैं तो कुछ चीजें अपने पास जरूर रखना.

उत्‍तर रेलवे के सीपीआर हिमांशु शेखर ने बताया प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्‍त कर दिया गया है. रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं.
प्लेटफार्मों, स्टेशन परिसर और प्रवेश द्वारों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों के बैग की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

रेलवे स्टेशनों सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर के जरिए सख्‍ती से निगरानी की जा रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस भी रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रही है ताकि राजधानी के भीतर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें.

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, अगर आप रेलवे स्‍टेशन जा रहे हैं तो अपना पहचान पत्र जरूर रखें, वरना पूछताछ में आपको परेशानी हो सकती है. साथ ही सामान में कोई भी ऐसी चीज न रखें, पूछताछ में जिसका आप जवाब न दे पाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 10, 2025, 22:18 IST

homenation

दिल्‍ली के रेलवे स्‍टेशनों में अलर्ट, अगर आप जा रहे हैं ये चीजें पास जरूर रखें

Read Full Article at Source