Last Updated:March 08, 2025, 21:48 IST
Tirupati Mandir News: तिरुपति बालाजी मंदिर में अब प्रसादम में मसाला वड़ा शामिल किया गया है. TTD अध्यक्ष बीआर नायडू और CM चंद्रबाबू नायडू की सहमति से यह पहल की गई. प्रतिदिन 35,000 वड़े वितरित होंगे.

तिरुपति बालाजी मंदिर में अब प्रसादम के मेनू में मसाला वड़ा को भी शामिल किया गया है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मसाला वड़ा शामिल किया गया.प्रतिदिन 35,000 मसाला वड़े वितरित होंगे.प्रसाद सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक मिलेगा.Tirupati Mandir News: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) एक ऐसा पावन स्थल जहां आस्था और भक्ति का सागर उमड़ता है, वहां अब भक्तों को अन्न प्रसादम के रूप में एक नया स्वादिष्ट व्यंजन प्राप्त होगा. जी हां, तिरुपति बालाजी मंदिर में अब प्रसादम के मेनू में मसाला वड़ा को भी शामिल किया गया है, जो भक्तों के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है.
गुरुवार को तिरुमला के तारिगोंडा वेंगामांबा अन्न प्रसादम भवन में इस नए प्रसादम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर TTD के अध्यक्ष बीआर नायडू, कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकय्या चौधरी उपस्थित थे. यह पहल मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के भोजन अनुभव को और समृद्ध बनाने की दिशा में एक प्रयास है.
पढ़ें- Tirupati Mandir News: तिरुपति मंदिर की नीति में बड़ा बदलाव, अब केवल इन भक्तों को मिलेगा कमरा
CM चंद्रबाबू नायडू की भी सहमति
TTD अध्यक्ष नायडू ने बताया कि उनके कार्यकाल की शुरुआत से ही उनके मन में अन्न प्रसादम मेनू में दक्षिण भारतीय व्यंजन मसाला वड़ा को शामिल करने का विचार था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के समक्ष रखा, तो उन्हें तुरंत सहमति मिली.
मंदिर प्रबंधन भक्तों को देना चाहता है पौष्टिक प्रसाद
यह पहल दर्शाती है कि मंदिर प्रबंधन भक्तों को पौष्टिक, स्वादिष्ट और विविध भोजन विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही प्रसाद की पवित्रता और शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मसाला वड़ा दाल, हरी मिर्च, अदरक, करी पत्ता, धनिया, पुदीना और सौंफ जैसे पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, जो इसे स्वादिष्ट और पौष्टिक दोनों बनाता है.
कब कर सकते हैं प्रसाद ग्रहण?
यह प्रसादम प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक अन्न प्रसाद केंद्र में वितरित किया जाएगा. प्रतिदिन लगभग 35,000 वड़े बनाए जाएंगे. TTD अध्यक्ष ने बताया कि मांग के अनुसार वड़ों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, ताकि तिरुमला आने वाला हर भक्त इस प्रसादम का आनंद ले सके.
First Published :
March 08, 2025, 21:48 IST