Last Updated:April 23, 2025, 07:28 IST
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है. सीआरपीएफ, आर्मी, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की खोजबीन कर रही है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से आतंकियों की तलाश में जुटी सेना.
हाइलाइट्स
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों की तलाश तेज.सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और पुलिस तलाशी अभियान में जुटी.ड्रोन, खोजी कुत्ते और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल हो रहा.Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए हमले वाली जगह के आसपास करीब 15 प्वाइंट्स पर घेराबंदी की गई है. इसके अलावा आतंकियों की तलाश में कुत्ते, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं पूरे इलाके में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है. बता दें कि यह हमला 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों ने हमला करने से पहले पूरे इलाके की रेकी भी की थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से नाम पूछे, प्राइवेट पार्ट देखा और फिर गोली मारनी शुरू कर दी. बता दें की बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की तरफ से उनके स्वागत में आयोजित डिनर में भी हिस्सा नहीं लिया है और रात में ही भारत के लिए रवाना हो गए थे. जबकि पीएम मोदी बुधवार को लौटने वाले थे.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं.’
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 23, 2025, 07:21 IST