डायमंड-प्लेटिनम नहीं, ये हैं दुनिया के नायाब रत्न; इस देश की आ गई मौज!

4 weeks ago

Kyawthuite: डायमंड को दुनिया का बेशकीमती और महंगा जवाहारात माना जाता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हीरा दुनिया का सबसे महंगा और नायाब रत्न नहीं है, तो क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन यह सच है. दरअसल,  दुनिया का सबसे महंगा पत्थर हीरा नहीं बल्कि सबसे उत्कृष्ट खनिज क्यावथुइट ( Kyawthuite ) और पेनाइट ( painite ) है. जानकारी के अनुसार, पृथ्वी पर लगभग हर जगह खनिज पाए जाते हैं. 

म्यांमार में मिला अनमोल रत्न का क्रिस्टल
जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के मुताबिक, खनिज ( Minerals ) नेचुरल फॉर्म्स में पाए जाने वाले यौगिक ( Compound ) हैं जो अकार्बनिक (Inorganic ) होते हैं. इसका मतलब है कि उनमें कार्बन नहीं होता है. पृथ्वी पर सबसे दुर्लभ खनिज का नाम क्यावथुइट है. लेकिन इस अनमोल रत्न का सिर्फ एक क्रिस्टल ही पाया गया है, जो म्यांमार में मिला है.

पेनाईट का रंग
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खनिज डेटाबेस के मुताबिक, यह एक छोटा गहरा नारंगी रत्न है. अंतर्राष्ट्रीय खनिज संघ ( Mineral Association ) ने 2015 में इसे मान्यता दी. हालांकि, क्यावथुइट के बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी है. वहीं,  दुनिया के दूसरे दुर्लभ खनिज का नाम पेनाईट है. पेनाईट एक गहरे लाल रंग का षट्कोणीय क्रिस्टल ( hexagonal crystal )
 है.

पेनाईट ने अब तक सिर्फ नमूने
हालांकि, अपवाद के तौर पर यह कभी-कभी गुलाबी रंग में भी पाया जाता है. पेनाईट अब पहले की तुलना में ज़्यादा आसानी से मौजूद है, लेकिन यह अभी भी नायाब है. 1952 में रत्न संग्रहकर्ता और डीलर आर्थर पेन ने म्यांमार में दो क्रिस्टल खोज की थी. इसमें पेनाईट भी था. इसलिए पेनाइट का नाम आर्थर पेन के नाम पर रखा गया है. पेनाईट का दूसरा 1979 और तीसरा नमूना 2001 में म्यांमार में ही पाया गया था. जबकि पूरी दुनिया में पेनाईट के ये केवल तीन नमूने हैं.

Read Full Article at Source