ट्रेन लेट होने पर अब खिचड़ी नहीं, पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल मिलेगा

1 hour ago

Last Updated:December 30, 2025, 13:14 IST

Food menu changed after train delay- कोहरे की वजह से उत्‍तर भारत में रोजाना तमाम ट्रेनें लेट हो रही हैं. इस दौरान यात्रियों को खाने में परेशानी न हो, इसके लिए मेन्‍यू में बदलाव किया जा रहा है. रेलवे अभी तक खिचड़ी देता है, लेकिन अब पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल जैसा स्‍वादिष्‍ट भोजन दिया जाएगा.

ट्रेन लेट होने पर अब खिचड़ी नहीं, पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल मिलेगाट्रेन लेट होने पर वंदेभारत में दिया जा रहा है ऐसा मील.

नई दिल्‍ली. कोहरे की वजह से उत्‍तर भारत में रोजाना तमाम ट्रेनें लेट हो रही हैं. विजीबिलिटी कम होने या जीरो होने की वजह से ट्रेनों की स्‍पीड बहुत ही कम हो जाती है. जिससे ट्रेनें सात-सात घंटे तक लेट हो रही हैं. इनमें शताब्‍दी, राजधानी से लेकर वंदेभारत तक शामिल रहती हैं. ट्रेन लेट होने पर यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी सफर के दौरान खाने की होती है. रेलवे अभी तक ट्रेनों के लेट होने पर खिचड़ी देता है, लेकिन अब मेन्‍यू में बदलाव किया जा रहा है. यात्रियों को पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल जैसा स्‍वादिष्‍ट भोजन दिया जाएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है.

रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेन लेट अचानक होती है, इसका पहले से कोई पता नहीं होता है कि कितनी समय तक लेट होगी. कभी कोहरा कम होता है तो कभी ज्‍यादा होता है. ऐसे में कम समय में यात्रियों को मील (खाना) देना होता है. खिचड़ी चूंकि जल्‍दी से तैयार हो जाती थी, इस वजह से यही मील दी जाती है, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.

किस ट्रेन में बदला मील

रेल मंत्रालय के अनुसार हाल ही में वाराणसी से दिल्‍ली आने वाली 22435 वंदेभारत एक्‍सप्रेस काफी लेट हो गयी. इस ट्रेन में 1000 से ज्‍यादा पैसेंजर थे, जिसमें करीब 200 ने खाना बुक नहीं किया था. ट्रेन काफी लेट हो गयी थी. यात्रियों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए सभी यात्रियों को पोहा और राजमा चावल दिया गया. मंत्रालय के अनुसार इसमें छोले चावल जैसे विकल्‍प दिए जा सकते हैं.

कितने मील दिए गए

रेलवे के अनुसार इस ट्रेन के ज्‍यादा लेट होने पर यात्रियों को दो के बजाए करीब पांच बार मील दिए गए हैं. सामान्‍य तौर पर इतनी संख्‍या में यात्रियों को 2000 के आसपास मील दिया जाता है, लेकिन इस ट्रेन में 5000 मील बदल-बदल कर दिए गए हैं. इस बात का ध्‍यान रखा गया कि यात्रियों को खाने में अरुचि न हो.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 30, 2025, 13:14 IST

homenation

ट्रेन लेट होने पर अब खिचड़ी नहीं, पोहा, राजमा-चावल, छोले-चावल मिलेगा

Read Full Article at Source