Last Updated:May 28, 2025, 02:54 IST
Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा उन 12 लोगों में शामिल है जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति के चैनल का नाम है ‘ट्रैवल ...और पढ़ें

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.
Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई कथित जासूस ज्योति मल्होत्रा द्वारा अपलोड किए गए दो महीने पुराने वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया है कि पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. न केवल उन्हें कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई, बल्कि अधिकारियों ने उनकी सुविधा के लिए ट्रैफिक की आवाजाही भी रोक दी, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है. ज्योति को एके-47 से लैस गार्डों ने घेर रखा था, जो जहां भी वह जाती थी, उसके पीछे-पीछे रहते थे.
पाकिस्तान के लाहौर में वाल्मीकि मंदिर जाते समय ज्योति मल्होत्रा को एक सुरक्षा अधिकारी से बात करते हुए देखा गया, जिसे यह कहते हुए सुना गया, “शाही किला (लाहौर किला) में आपके लिए एक स्पेशल दरवाजा खोला गया है. यह वहां का सबसे पुराना दरवाजा है. अब जब आप यहां हैं, तो अनारकली बाजार (लाहौर में भी) जरूर जाएं.”
जब मल्होत्रा वाल्मीकि मंदिर की ओर बढ़ी, तो सड़क पर हरे और काले रंग की जैकेट पहने सुरक्षाकर्मी खड़े दिखाई दिए. कुछ लोग सड़क के दूर छोर पर गाड़ियों की आवाजाही को रोकते हुए देखे गए, जिसे मल्होत्रा ने ‘चक्का जाम’ बताया. जब वह सड़क पार कर रही थी, तो वहां का ट्रैफिक बिल्कुल रुक गया.
दिलचस्प बात यह है कि ‘नो फियर’ जैकेट पहने इनमें से कुछ गार्ड स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल के वीडियो में भी दिखाई दिए, जहां वह अनारकली बाजार में मल्होत्रा को घेरते हुए हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों को देखकर हैरान थे. उन्होंने कहा, “देखिए, उनके चारों ओर कितनी बंदूकें हैं. करीब छह बंदूकधारी उन्हें घेरे हुए हैं.” उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इतनी कड़ी सुरक्षा के कारण यह इलाका असुरक्षित लग रहा है.
इन वीडियो ने ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान दौरे के दौरान उनके स्वागत के बारे में जांच तेज कर दी है, जहां उन्हें कथित तौर पर देश के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से जुड़ी हाई-प्रोफाइल पार्टियों में इनवाइट किया गया था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi