जिसकी वजह से जुबिन गर्ग की हुई मौत वह स्कूबा डाइविंग क्या है, क्यों है खतरनाक

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 19:19 IST

What is Scuba Diving: आसाम के म्यूजिक लीजेंड जुबिन गर्ग (Zubin Garg) का स्कूबा डाइविंग करते समय एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बची. ऐसे में सवाल है कि स्कूबा डाइविंग है क्या और क्या यह इतनी खतरनाक है.

जिसकी वजह से जुबिन गर्ग की हुई मौत वह स्कूबा डाइविंग क्या है, क्यों है खतरनाकजुबिन गर्ग का स्कूबा डाइविंग कनेक्शन.

What is Scuba Diving: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और असमी म्यूजिक के लीजेंड जुबिन गर्ग का निधन स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया. जुबिन सिंगापुर में छुट्टियां बिता रहे थे और इस दौरान उन्होंने स्कूबा डाइविंग में एडवेंचर करने की सोची. लेकिन यह सोच उनकी आखिरी सोच साबित हुई है और स्कूबा डाइविंग की छलांग उनकी अंतिम छलांग बन गई. महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस स्कूबा डाइविंग की वजह से जुबिन गर्ग की मौत हुई वह स्कूबा डाइविंग आखिर है क्या. बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन का एक्सीडेंट हो गया जिनकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. ऐसे में सवाल है कि क्या स्कूबा डाइविंग इतना खतरनाक है. आइए इन सबके बारे में जानते हैं.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the...और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 19, 2025, 19:19 IST

homelifestyle

जिसकी वजह से जुबिन गर्ग की हुई मौत वह स्कूबा डाइविंग क्या है, क्यों है खतरनाक

Read Full Article at Source