बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 80 साल की थीं. 30 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में खालिदा जिया का निधन हुआ. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. भारत ने खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताया है. इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खालिदा जिया और सुषमा स्वराज की मुलाकात को दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि उस वक्त बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया अपने काफिले के साथ आती हैं और लोकसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज खुद आगे बढ़कर उन्हें रिसीव करती हैं. उसके बाद दोनों नेताओं में लंबी बैठक भी होती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

