OnlyFans: अक्सर देखा जाता है कि नौकरी छोड़कर लोग कुछ नया करते हैं. अमेरिका की रहने वाले एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसने 9 से 5 की नौकरी छोड़कर OnlyFans पर कंटेंट बनाना शुरू किया. इस पर लगातार काम करते हुए उन्होंने बताया कि ये सफर आसान नहीं है उन्हें नौकरी से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. हालांकि वो नौकरी पर लौटने की कोई योजना नहीं बना रही है.
क्यों छोड़ी नौकरी
उन्होंने कहा कि इस कदम ने जीवन को आसान नहीं बनाया है. उनका कहना है कि वह पहले से कहीं ज़्यादा मेहनत कर रही हैं . एक इंटरव्यू में अपने करियर में बदलाव के बारे में बात करते हुए, लिंक्स ने खुलासा किया कि उनकी कॉर्पोरेट नौकरी ने उन्हें प्रेरणाहीन और सीमित महसूस कराया. उन्होंने कहा, सबसे बुरा हिस्सा हर दिन एक ही समय पर एक ही जगह पर होना है. जब वो सोशल मीडिया के बारे में बात करती थीं तो लोग उनके विचारों को खारिज कर देते थे. हालांकि लगातार उतार- चढ़ाव आने के बाद वो खुद बॅास बनने के बारे में विचार करने लगी.
बनाने लगी कंटेंट
इसके बाद उन्होंने अकाउंट बनाया और OnlyFans पर कंटेंट बनाने लगी. अब उनके 2 मिलियन से अधिक Instagram फ़ॉलोअर्स हैं. वो एक स्थापित कंटेंट क्रिएटर हो गई हैं. साथ ही सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लेटफ़ॉर्म चलाती हैं. वो इस काम को पूरी तरह आजाद होकर करती हैं पर उनका काम और ज्यादा बढ़ गया है. लिंक्स ने आगे कहा कि यह बहुत कठिन है. वह लगातार मल्टीटास्किंग कर रही हैं. कंटेंट आइडिया पर मंथन करने से लेकर सहयोगियों के साथ समन्वय करने, ब्रांडिंग और डिज़ाइन का प्रबंधन करने और अपने सोशल मीडिया शेड्यूल पर बने रहने तक.
खुद कर रही हैं सारा काम
वो अकेले कई तरह से भूमिकाएं निभा रही हैं. जैसे कंटेंट क्रिएटर, मार्केटर, मैनेजर, डिज़ाइनर, ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट जैसे काम खुद करती हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं जागती हूं, तब से लेकर जब मैं सोने जाती हूं, मैं काम पर लगी रहती हूं. अब कोई निश्चित घंटे नहीं हैं. इसके अलावा कहा कि यह मेरा व्यवसाय है, मेरा करियर है. कोई भी मुझे बचाने नहीं आ रहा है. अगर मैं कड़ी मेहनत नहीं करती, तो मैं असफल हो जाती हूं. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट डेस्क जॉब से दूर जाने से उद्देश्य से ऐसी भावना उनके मन में आई.