Last Updated:March 09, 2025, 22:31 IST
India Wins Champions Trophy 2025: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का यह दूसरा खिताब है. देशभर में जश्न का माहौल है...और पढ़ें

दुबई से लेकर भारत तक में जश्न का माहौल है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती.रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का दूसरा खिताब.देशभर में जीत का जश्न, बधाइयों का तांता.India Wins Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई से लेकर भारत तक में जश्न का माहौल है. जीत के साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है.
टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, “एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत इस जीत से बेहद खुश है. क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.” संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने एक्स पर लिखा, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई! एक प्रभावशाली प्रदर्शन जिसने भारत को चैंपियन टीम बनाया और पूरे देश को गौरवान्वित किया” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा, “एक अभूतपूर्व टीम प्रयास ने भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली! कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों का शानदार प्रदर्शन! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है.” कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, “शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है. बधाई हो, चैंपियंस!” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है.” यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, “ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हिंद”भारत में लोग सड़क पर उतर कर जश्न मना रहे हैं. लोग पटाखे छोड़ रहे हैं, एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई! क्या खेल था! खेल को बहुत करीब ले आया, न्यूज़ीलैंड! बधाई हो रोहित शर्मा और पूरी टीम को!’
भोपाल में खेल मंत्री ने मनाया जश्न
वहीं भोपाल में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने तिरंगा लहराकर क्रिकेट फैन्स के साथ भारत की जीत का जश्न मनाया. पंजाब के फिरोजपुर में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. सड़के जाम हो गई हैं, युवा सड़कों पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया को अपना तीसरा ICC चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए हार्दिक बधाई!’
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा,’कौशल और टीम वर्क का एक मास्टरक्लास, यह जीत उनकी अटूट भावना का प्रमाण है. अनुशासित गेंदबाजी से लेकर कमांडिंग बल्लेबाजी तक, भारत ने फाइनल में अपना दबदबा बनाया और एक बार फिर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. यह जीत हर भारतीय की है – जश्न शुरू हो जाए.’
असम CM ने दी बधाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में कहा, ‘भारत, वनडे चैंपियन रोहित शर्मा और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नाबाद और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. आप इसके हर हिस्से के हकदार हैं! मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है.’
First Published :
March 09, 2025, 22:25 IST