Last Updated:September 12, 2025, 08:41 IST
Himachal Congress MLA Fast: जालंधर मनाली नेशनल हाईवे निर्माण में अनियमितता पर धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ठाकुर का अनशन चौथे दिन, मोर्थ अधिकारी पहुंचे, स्वास्थ्य गिरावट, असहयोग आंदोलन की चेतावनी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में जालंधर मनाली नेशनल हाईवे के निर्माण में अनियमितता पर धर्मपुर से कांग्रेस विधायक के आमरण अनशन का शुक्रवार को चौथा दिन शुरू गया है. सोमवार आधी रात को मंडी हमीपुर की सीमा पर अवाहदेवी के पास चल रहे इस अनशन से अब केंद्रीय मंत्रालय के विंग मोर्थ के अधिकारी भी पहुंचे हैं. मामला हाथ से जाता देख मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांस्पोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) के रिजनल मैनेजर ने चंद्रशेखर से धरनास्थल पर बात की. वहीं, विधायक ने सभी अधिकारियों के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.
मोर्थ के आरओ यानी क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार कुशवाह बुधवार शाम को बैठे विधायक से मिलने पहुंचे. उन्होंने विधायक से अपने अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि जो भी उनकी मांगें हैं, उन्हें मंत्रालय के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा, लेकिन विधायक चंद्रशेखर ठाकुर उनके इस आश्वासन से नहीं मानें.
चंद्रशेखर ने कहा कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर और उनके कार्यालय के बाकी अधिकारियों ने धर्मपुर में हाईवे का सत्यानाश करके रख दिया है. आज 80 हजार की आबादी के प्रतिनिधि को अगर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है तो उसके पीछे यहां की जनता की वो समस्याएं हैं जिन्हें न तो सुना जा रहा है, न ही देखा जा रहा है और न ही उनका समाधान निकाला जा रहा है. अब ऐसे अधिकारियों को यहां से हटाने के सिवाय और कोई बात वे नहीं करना चाहते हैं. यदि ऐसा नहीं होता है तो वे मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ असहयोग आंदोलन को शुरू करेंगे और भविष्य में किसी भी तरह का सहयोग इन्हें यहां की जनता से नहीं मिलेगा.
गडकरी तक पहुंचाएं उनकी बात
उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी से आग्रह किया कि वे दूत की तरह उनकी बात को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी तक पहुंचाएं ताकि इन अधिकारियों को यहां से हटाया जाए. उन्होंने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य सभी नेता इस दिशा में प्रयासरत हैं.
स्वास्थ्य में हो रही है गिरावट
आमरण अनशन पर बैठे विधायक के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. तीन दिनों से अधिक का समय बीत चुका है और विधायक ने कुछ भी नहीं खाया है. ऐसे में उनका शूगर लेवल डाउन चला गया है. हालांकि बीपी और शरीर की बाकी क्रियाएं अभी सामान्य हैं लेकिन बिना भोजन के शरीर में कमजोरी आ रही है. चिकित्सकों का कहना है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे यह समस्या और गंभीर होती जाएगी. चिकित्सकों की एक टीम विधायक के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
September 12, 2025, 08:41 IST