Last Updated:January 20, 2026, 20:44 IST
दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 पार गया था, जिसकी वजह से 17 जनवरी को ग्रैप-4 लागू किया गया था. हालांकि 20 जनवरी को जारी एक आदेश में सीएक्यूएम ने अब GRAP-4 हटाने का आदेश दिया है. आइए जानते हैं दिल्ली में अब कौन सा ग्रैप स्टेज लागू है ?
दिल्ली में ग्रैप 3 या ग्रैप 4 क्या लागू है, जानेंDelhi AQI and Grap-4: दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं. एक तरफ कोहरा और शीतलहर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से ज्यादा होने के चलते सीवियर केटेगरी में पहुंच गया है. जिससे दिल्ली की हवा में लोगों की सांसें घुट रही हैं और घर से बाहर निकलने पर फेफड़ों ही नहीं बल्कि शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि इससे भी ज्यादा समस्या लोगों को दिल्ली में ग्रेडेड एक्शन प्लान की स्टेजों को लेकर हो रही है. यहां कभी ग्रैप-4 लगाया जा रहा है तो कभी हटाया जा रहा है. ऐसे में लोगों में ग्रैप की स्टेज के चलते कन्फ्यूजन है कि बीएस-4 गाड़ियों को दिल्ली के अंदर लेकर जाएं या न जाएं.
हाल ही में 17 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर की हवा के सीवियर केटेगरी में पहुंचने के कारण ग्रैप-4 लागू कर दिया गया था, लेकिन अब ग्रैप को लेकर 20 जनवरी मंगलवार को नया अपडेट आ गया है. लेटेस्ट आदेश में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली की ओर से ग्रैप-4 स्टेज को हटा दिया गया है और दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू की गई हैं.
आदेश में कहा गया है सर्दियां पड़ रही हैं और अब मौसम हर समय अनुकूल नहीं रहता है इसलिए भले ही ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी गई हैं और ग्रैप-3 लागू है लेकिन एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और न गिरे, इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वे सख्ती बरतें.
मंगलवार को एक्यूआई में सुधार के बाद यह फैसला लिया गया है. इस दिन एक्यूआई 378 दर्ज किया गया. सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि ग्रैप-4 की पाबंदियां भले ही हटा दी गई हैं लेकिन पहले, दूसरे और तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी. लोगों से अनुरोध है कि वे ग्रैप के पहले, दूसरे और चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियों का सख्ती से पालन करें ताकि एक्यूआई और खराब न हो.
बता दें कि एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े. एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और खासकर मौजूदा GRAP के स्टेज III, II और I के तहत उपायों को तेज करेंगी ताकि एनसीआर में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े और एक्यूआई के स्तर में भी बढ़ोत्तरी न हो .
About the Author
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2026, 20:44 IST

2 hours ago
