Last Updated:January 20, 2026, 20:19 IST
Snake Bite News: महाराष्ट्र के जालना जिले में 15 वर्षीय पूजा राठौड़ को तीन महीनों में सात बार जहरीले सांप ने डंसा, लेकिन हर बार उसकी जान बच गई. इस चौंकाने वाली घटना ने जहां लोगों को हैरान कर दिया है, वहीं इलाज के खर्च ने परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है.
महाराष्ट्र में 15 साल की एक किशोरी को सिर्फ तीन महीनों के भीतर सात बार जहरीले सांप ने डंसामुंबई. महाराष्ट्र के जालना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महज 15 साल की एक किशोरी को सिर्फ तीन महीनों के भीतर सात बार जहरीले सांप ने डंसा, लेकिन हर बार किस्मत ने उसका साथ दिया और उसकी जान बच गई. यह अजीबोगरीब और डरावनी घटना जालना जिले के कुक्कुडगांव की रहने वाली पूजा कृष्णा राठौड़ के साथ हुई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
पूजा को पहली बार सांप ने घर के आसपास काटा था. इलाज के बाद वह ठीक हुई, लेकिन इसके बाद जैसे मानो खतरा उसका पीछा करने लगा. तीन महीनों में सात बार सांप के काटने की घटनाएं सामने आईं. हालात से घबराकर माता-पिता ने पूजा को उसके मामा के गांव भेज दिया, लेकिन वहां भी उसे दो बार सांप ने डंस लिया.
चमत्कार से कम नहीं पूजा की जान बचना
सात बार जहरीले सांप के काटने के बावजूद पूजा की जान बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. हालांकि, इन घटनाओं का असर अब उसकी मानसिक स्थिति पर साफ दिखने लगा है. पूजा हमेशा डर में रहती है कि न जाने अगली बार क्या हो जाए?
आर्थिक हालत बेहद कमजोर
पूजा के परिवार की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है. माता-पिता दोनों कृषि मजदूर हैं और उनके पास केवल एक एकड़ जमीन और दो कमरों का घर है. बार-बार अस्पताल ले जाने, दवाइयों और इलाज पर अब तक करीब 5 लाख रुपये का कर्ज चढ़ चुका है. गांववालों ने चंदा इकट्ठा कर मदद जरूर की, लेकिन लगातार बढ़ते खर्च ने परिवार को तोड़कर रख दिया है.
पूजा के पिता कृष्णा राठौड़ कहते हैं कि हम मजदूर हैं. इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ा. अब सबसे बड़ी चिंता यही है कि इतना पैसा कैसे चुकाएं. एक ही व्यक्ति को बार-बार सांप के काटने का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन इस रहस्यमयी घटना का कोई ठोस जवाब अभी तक सामने नहीं आया है.
First Published :
January 20, 2026, 20:19 IST
उम्र 15 साल और 3 महीने में 7 बार सांप ने डंसा, पर मौत छू भी नहीं सकी

1 hour ago
