गाजा में हमारे साथ...मस्जिद-मस्जिद जा रहा था सीरियाई युवक, सच जान पुलिस थर्राई

11 hours ago

Last Updated:August 23, 2025, 17:11 IST

Ahmedabad News Today: गाजा में इजरायल का एक्‍शन पिछले करीब दो साल से जारी है. इसी बीच अहमदाबाद पुलिस ने सीरियाई नागरिक अली मेघत अल-जहर को गाजा के नाम पर मस्जिदों से फर्जी चंदा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया, ...और पढ़ें

गाजा में हमारे साथ...मस्जिद-मस्जिद जा रहा था सीरियाई युवक, सच जान पुलिस थर्राईपुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

अहमदाबाद पुलिस ने गाजा में जारी इजरायल के एक्‍शन के बीच भारत में इसे लेकर किए जा रहे एक बड़े फर्जीवाड़े को बेनकाब किया है. पुलिस ने बताया कि सीरिया के रहने वाले कुछ लोग गुजरात में मस्जिदों से पैसे वसूल रहे थे. एक्सटॉर्शन के जरिए ये लोग खुद को गाजा के पीड़ित बताकर चंदा मांगते और उस पैसे से शाही जिंदगी जी रहे थे. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक सीरियाई नागरिक अली मेघत अल-जहर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन अन्‍य फरार बताए जा रहे हैं.

गाजा के नाम पर धोखा
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अली और उसके तीन साथी अहमदाबाद की मस्जिदों में जाते थे. वहां वे लोगों से कहते कि वे गाजा संघर्ष के शिकार हैं और जिंदा रहने के लिए मदद की जरूरत है. लोग हमदर्दी दिखाकर उन्हें पैसे दे देते. लेकिन सच्चाई यह थी कि यह पैसा न तो किसी पीड़ित तक पहुंचता था और न ही किसी राहत कार्य में लगता था. आरोपी इस रकम से सिर्फ आलीशान और ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे.

टूरिस्ट वीजा पर आया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अली मेघत अल-जहर सीरिया का रहने वाला है और वह भारत में टूरिस्ट वीजा पर आया था. उसने यहां आकर गैंग बनायी और अपने साथियों के साथ यह फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि यह कृत्य न केवल वीजा नियमों का उल्लंघन है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है.

डिपोर्ट किया जाएगा शख्‍स
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि गैंग के बाकी तीन सदस्य फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है. इस पूरी जांच में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं. अधिकारियों का कहना है कि अली मेघत अल-जहर को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, उसके साथियों के पकड़े जाने पर यह भी साफ हो जाएगा कि यह सिर्फ धोखाधड़ी और विलासिता के लिए था या फिर इसमें किसी आतंकी संगठन से जुड़ा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 23, 2025, 17:09 IST

homenation

गाजा में हमारे साथ...मस्जिद-मस्जिद जा रहा था सीरियाई युवक, सच जान पुलिस थर्राई

Read Full Article at Source