गर्ल फ्रेंड से शादी करने पहुंचा कोर्ट, हुआ कुछ ऐसा, बड़े भाई को सौंप दी लड़की

9 hours ago

Last Updated:December 07, 2025, 18:32 IST

गाजियाबाद में कानूनी शिकंजे और परिवार के दबाव से बचने के लिए एक नाबालिग प्रेमी ने अजीब और खतरनाक फैसला लिया. दो महीने पहले घर से लापता हुई प्रेमिका की शादी उसने अपने फुफेरे भाई से करा दी. पुलिस ने जांच में पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी, उसके फुफेरे भाई समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गर्ल फ्रेंड से शादी करने पहुंचा कोर्ट, हुआ कुछ ऐसा, बड़े भाई को सौंप दी लड़की

गाजियाबाद. एक लड़की… दो शादियां… और कानून से भागता एक प्रेमी. उत्तर प्रदेश में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग प्रेमी ने कानूनी शिकंजे से बचने के लिए अपनी प्रेमिका की शादी अपने ही फुफेरे भाई से करा दी. इस मामले की शिकायत दर्ज हुई, पुलिस हरकत में आई, पर लड़की और युवक मानो हवा में घुल गए हों. किसी को अंदाजा नहीं था कि यह गुमशुदगी आगे चलकर सबसे विचित्र ‘शादी-डील’ में बदल जाएगी. करीब दो महीने तक लापता रही नाबालिग लड़की को बरामद करने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो इस पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ. गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेमी हिमांशु समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक किसान ने 27 सितंबर को अपनी नाबालिग बेटी के अचानक घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिता ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शनिवार को एक गुप्त सूचना पर छापा मारा और लड़की बरामद हो गई. साथ ही पकड़ा गया उसका प्रेमी हिमांशु और उसके साथी. पूछताछ शुरू हुई तो लड़की ने एक-एक कर ऐसे राज खोले कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

गर्ल फ्रेंड की करा दी भाई से शादी

पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह गांव म्याना निवासी हिमांशु के साथ घर छोड़कर चली गई थी. दोनों ने 11 नवंबर को इलाहाबाद (प्रयागराज) में एक मंदिर में शादी भी कर ली थी.लेकिन असली मोड़ तब आया जब दोनों कोर्ट मैरिज के लिए गाजियाबाद कोर्ट के दहलीज पर पुहुंचे. कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया के दौरान पता चला कि प्रेमिका तो अब बालिग हो चुकी थी, लेकिन प्रेमी हिमांशु की उम्र अभी भी 21 साल से कम थी.

दोनों से भाई से लड़की ने कर ली शादी

कानूनी तौर पर शादी के लिए पुरुष की उम्र 21 साल होना अनिवार्य है. उम्र की पाबंदी के कारण वकील ने दोनों की कोर्ट मैरिज कराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद युवक को डर सताने लगा कि प्रेमिका के घरवाले अब उसे किडनैपिंग और यौन शोषण के मामले में फंसा सकते हैं. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हिमांशु ने एक शातिर योजना बनाई. उसने 4 दिसंबर को गाजियाबाद कोर्ट में अपनी प्रेमिका की शादी अपने फुफेरे भाई चिराग के साथ करा दी.

क्या कहता है कानून

इस शादी का मकसद सिर्फ यह था कि लड़की को किसी बालिग के साथ विवाहित दिखाकर खुद को कानूनी झमेलों से बचाया जा सके. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में हिमांशु , फुफेरा भाई चिराग और तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों पर अपहरण, अवैध शादी कराने और कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या फुफेरा भाई चिराग भी इस साजिश में पूरी तरह से शामिल था?

कुलमिलाकर कानूनी शिकंजे और परिवार के दबाव से बचने के लिए एक नाबालिग प्रेमी ने एक अजीब और खतरनाक फैसला लिया. दो महीने पहले घर से लापता हुई नाबालिग प्रेमिका की शादी उसने अपने फुफेरे भाई से करा दी. पुलिस ने जांच में पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी, उसके फुफेरे भाई समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वकील के कोर्ट मैरिज से इंकार करने के बाद यह पूरी साजिश रची गई थी, ताकि किडनैपिंग और अन्य धाराओं से बचा जा सके. यह मामला दिखाता है कि कानूनी अनभिज्ञता कैसे युवाओं को और ज्यादा अपराध की ओर धकेल देती है.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh

First Published :

December 07, 2025, 18:32 IST

homecrime

गर्ल फ्रेंड से शादी करने पहुंचा कोर्ट, हुआ कुछ ऐसा, बड़े भाई को सौंप दी लड़की

Read Full Article at Source