गडकरी का दावा- अमेरिका से टक्‍कर के लिए 10 लाख करोड़ निवेश करेगी सरकार

4 weeks ago

Last Updated:April 14, 2025, 08:01 IST

Indian Highway Standard : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश की सड़कों को अमेरिकी स्‍टैंडर्ड का बनाने के लिए सरकार 2 साल में करीब 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. खासकर पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में सड़क ...और पढ़ें

गडकरी का दावा- अमेरिका से टक्‍कर के लिए 10 लाख करोड़ निवेश करेगी सरकार

मोदी सरकार हाईवे निर्माण पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी.

हाइलाइट्स

सरकार 10 लाख करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च करेगी.पूर्वोत्तर में सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी.देशभर में 784 हाईवे परियोजनाएं चल रही हैं.

नई दिल्‍ली. मोदी सरकार अमेरिकी स्‍टैंडर्ड से मुकाबले के लिए अगले 2 साल में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्‍लान बना रही है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि सरकार अगले दो सालों में देशभर में राजमार्गों को मजबूत करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. इसमें पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां सड़कों की गुणवत्ता अमेरिका की सड़कों के बराबर होगी. उन्‍होंने कहा कि सरकार भारत में बुनियादी ढांचों को विश्‍व स्‍तरीय बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है.

गडकरी ने कहा कि हम अगले दो साल में 10 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को हाथ में लेने की योजना बना रहे हैं, जिससे देशभर में राजमार्गों को मजबूत किया जाएगा. खासकर पूर्वोत्तर और देश की सीमा से सटे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. हमारा लक्ष्‍य है कि आने वाले दो साल में पूर्वोत्तर के राजमार्ग अमेरिका की सड़कों के बराबर होंगे. पूर्वोत्तर के कठिन भूभाग और सीमाओं के पास इलाकों में सड़क और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है.

इन राज्‍यों में भी चल रहा काम
नितिन गडकरी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि देश के बुनियादी ढांचे को इस तरह से बदलें कि यह दुनिया के सबसे अच्छे बुनियादी ढांचे के बराबर हो. इसके लिए महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली सहित सभी राज्यों में काम चल रहा है. पूर्वी राज्यों में 784 हाईवे परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है, जिनकी अनुमानित लागत 3,73,484 करोड़ रुपये है और ये 21,355 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेंगी. इन परियोजनाओं को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) मिलकर पूरे कर रहे हैं.

बिहार में 90 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट
गडकरी ने बताया कि हमारे पास असम में 57,696 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं और बिहार में लगभग 90,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्‍ट चल चल रहा है. पश्चिम बंगाल में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं तो झारखंड में लगभग 53,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं. ओडिशा में भी लगभग 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. पूर्वोत्तर में इसी साल असम को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों में 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू होगा.

10 साल में 50 हजार किमी हाइवे बनाया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्‍तार में बीते 10 साल में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. मार्च 2014 में कुल हाईवे की लंबाई 91,287 किलोमीटर थी, जो आज बढ़कर 1,46,204 किलोमीटर हो गई है. इनके स्‍टैंडर्ड में भी सुधार हुआ है. दो लेन से कम वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का अनुपात तेजी से घटा है और अब यह कुल नेटवर्क का महज 9 फीसदी रह गया है, जो पहले 30 फीसदी था. 2024-25 में NHAI ने अपने लक्ष्‍य से ज्‍यादा 5,614 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 08:01 IST

homebusiness

गडकरी का दावा- अमेरिका से टक्‍कर के लिए 10 लाख करोड़ निवेश करेगी सरकार

Read Full Article at Source