खेलते-खेलते 7 फीट गहरे गड्ढे के पास पहुंचे बच्चे, अंदर का नजारा देख उड़े होश,

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 14:23 IST

Snake Rescue: यमुनानगर के हाफिजपुर गांव में बच्चों को 7 फीट गहरे गड्ढे में 5 फीट लंबी नागिन और 50 अंडे मिले. वाइल्डलाइफ टीम ने नागिन का रेस्क्यू कर कलेसर के जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया है.

खेलते-खेलते 7 फीट गहरे गड्ढे के पास पहुंचे बच्चे, अंदर का नजारा देख उड़े होश,

वाइल्डलाइफ के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह एक नागिन है.

हाइलाइट्स

बच्चों को 7 फीट गहरे गड्ढे में नागिन और 50 अंडे मिले.वाइल्डलाइफ टीम ने नागिन का रेस्क्यू किया.नागिन को कलेसर के जंगल में छोड़ा जाएगा.

परवेज खान

यमुनानगर. खेलते खेलते बच्चे एक सात फीट गहरे गड्डे के पास पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने अंदर का नजारा देखा तो होश फाख्ता हो गए. फिर शोर मचाया तो ग्रामीण की भीड़ मौके पर लग गई. पूरा मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है. यहां पर एक 5 फीट लंबी नागिन और कई अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वाइल्डलाइफ की टीम को बुलाकर नागिन का रेस्क्यू किया गया.

दरअसल, यमुनानगर जिले के हाफिजपुर गांव का यह मामला है. खेलते समय बच्चों को 7 फीट गहरे गड्ढे में एक नागिन और उसके करीब 50 अंडे दिखाई दिए. नागिन को देखते ही बच्चे डर गए और तुरंत घर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. यमुनानगर वाइल्डलाइफ को नागिन और उसके अंडों के बारे में सूचना दी गई. वाइल्डलाइफ की टीम ने नागिन का रेस्क्यू किया और अंडों को एक बॉक्स में डालकर अपने साथ ले गई.

नागिन को कलेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा.

वाइल्डलाइफ के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह एक नागिन है, हालांकि इसके काटने से जहर नहीं फैलता, लेकिन इसकी दहशत बहुत ज्यादा है. यह चूहे खाने के लिए इधर-उधर घूमती है. ग्रामीण गुलफान ने बताया कि हमने गांव में कब्रिस्तान के पास 7 फीट का एक नलकूप लगाने के लिए गड्ढा किया था. बच्चों को खेलते हुए उसके अंदर नागिन और उसके अंडे दिखाई दिए. इसके बाद हम डर गए और वाइल्डलाइफ को सूचना दी.

फिलहाल टीम ने नागिन का रेस्क्यू कर लिया है, जिसे कलेसर के जंगल में छोड़ा जाएगा और अंडों को सुरक्षित रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि नागिन को कलेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा.

Location :

Yamunanagar,Haryana

First Published :

April 15, 2025, 14:23 IST

homeharyana

खेलते-खेलते 7 फीट गहरे गड्ढे के पास पहुंचे बच्चे, अंदर का नजारा देख उड़े होश,

Read Full Article at Source