Last Updated:December 30, 2025, 18:54 IST
West Bengal News: मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी पर जिहादियों के प्रभाव का आरोप लगाया. नए साल के जश्न को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर नकवी ने कहा कि जो लोग फतवों और नारों की दुकान लेकर घूमते हैं, उन्हें अंदर या बाहर कोई भी गंभीरता से नहीं लेता.
मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिमाग पर जिहादियों का कब्जा है. भाजपा नेता का यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकाल मंदिर बनाने के बयान के बाद आया है. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की थी कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मैं ममता बनर्जी को बिना मांगे सलाह दूंगा कि उन्हें अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि जाना चाहिए. उनके मन में कुछ चरमपंथी तत्वों का जो असर है, वह शायद थोड़ा ठीक हो जाए. आप कब तक ऐसे बयान देती रहेंगी? आप जो कर रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि आप कन्फ्यूज हैं. दिमाग पर जिहादी लोगों के कब्जे के कारण आप खुद अपना बंटाधार करने की सोच रही हैं.
बीएमसी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा, विधानसभा और लोकल बॉडी चुनावों में जुनून के साथ जनादेश दे रही है. जनता संतुष्ट है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. जो लोग सोचते हैं कि पीएम मोदी की तपस्या को जंतर-मंतर से छूमंतर कर देंगे, उन्हें इतिहास को समझना होगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास पर जनता विश्वास करती है. इंडी अलायंस तो हार की हताशा में हुड़दंग और तमाशा करने वाले लोग हैं. इन्हें समझना होगा, नहीं तो हर चुनाव में जनता इन्हें समझाएगी.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के निधन पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बहुत दुखद है. ऐसे समय में जब बांग्लादेश के लोगों ने उत्पीड़न और अत्याचार का सामना किया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा नेतृत्व अब उनके बीच नहीं रहा. मैं उनके परिवार और बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
नए साल के जश्न को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर नकवी ने कहा कि जो लोग फतवों और नारों की दुकान लेकर घूमते हैं, उन्हें अंदर या बाहर कोई भी गंभीरता से नहीं लेता. फिर भी वे बकवास करते रहते हैं. दरअसल बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि 31 दिसंबर की रात लोग अक्सर शोर-शराबा, नाच-गाना, पार्टी और फिजूलखर्ची करते हैं. इस तरह का व्यवहार शरीयत के अनुसार गलत है. मुसलमानों को नए साल के जश्न से दूरी रखनी चाहिए.
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि भारत इकलौता देश है जहां दुनिया के तमाम मुसलमान रहते हैं. भारत में अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक अधिकार सबसे सुरक्षित हैं. किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भारत विरोधी ताकतें बाहर और अंदर से बकवास करती रहती हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
पश्चिम बंगाल में एसआईआर स्पेशल ऑब्जर्वर की कार पर हुए हमले पर भाजपा नेता ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पूरे पश्चिम बंगाल में कानून तोड़ने वाले तत्वों और देश विरोधी ताकतों ने सरकारी मशीनरी को हाईजैक कर लिया है और उसे बंधक बना रखा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सरकार उन्हें सुरक्षा देने पर ध्यान दे रही है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 18:31 IST

1 hour ago
