Last Updated:November 18, 2025, 07:43 IST
Khan Sir on Nitish Kumar : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद मशहूर कोचिंग संचालक खान सर का नीतीश कुमार पर पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा की है. इसमें उन्होंने सीएम नीतीश की सेहत और उनके किए गए फैसलों पर भी टिप्पणी की है.
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर वायरल हुआ खान सर का नीतीश कुमार पर दिया गया पुराना बयान.पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत के बाद खान सर का एक पुराना इंटरव्यू दोबारा वायरल हो रहा है. एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई बड़ी बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान रहे हैं, लेकिन अभी उनकी सेहत ठीक नहीं है, जिससे फैसले कोई और ले रहा है. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि नीतीश की जगह फैसले कौन ले रहा है तो खान सर ने बिना नाम लिए कहा, आईफोन के डिब्बे में अगर आप नोकिया पकड़ाएंगे तो सामने वाला जान जाएगा. उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के प्रभाव कम होने और अन्य लोगों के बढ़ते हस्तक्षेप के संकेत के रूप में देखा गया.
नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया-खान सर
खान सर ने नीतीश कुमार की कामकाज की शैली और उनके योगदान की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में सड़क, बिजली, पुलों और अन्य आधारभूत संरचनाओं पर काफी काम किया है. उनके शब्दों में नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान रहे हैं. स्वास्थ्य खराब होने से किसी भी नेता की रफ़्तार धीमी हो जाती है, शेर भी एक समय बूढ़ा हो जाता है.
बीपीएससी विवाद के समय नीतीश पर उठाए थे सवाल
बीपीएससी परीक्षा विवाद के दौरान खान सर नीतीश कुमार पर तीखे हमले करते दिखे थे. अभ्यर्थियों की मांग थी कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा हो, लेकिन सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया. खान सर ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार टालमटोल कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी की थी और चेतावनी दी थी कि नीतीश को चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बिहार चुनाव परिणाम: नीतीश का जादू चला
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू ने हैरान करने वाला प्रदर्शन किया. पार्टी 85 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 45 था. भाजपा और जदयू दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा और एनडीए 202 सीटों के बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौट आया. इस परिणाम को नीतीश कुमार की ग्रामीण पकड़ और एनडीए की जातीय-सामाजिक रणनीति की सफलता माना जा रहा है. खान सर के पुराने बयान का अब फिर से वायरल होना इसलिए दिलचस्प है, क्योंकि चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया कि नीतीश की पकड़ अभी भी मजबूत है और भाजपा-जदयू गठबंधन ने मिलकर राज्य में स्पष्ट बहुमत हासिल किया.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 18, 2025, 07:43 IST

2 hours ago
