
Morning News: दिल्ली बम धमाके में रॉकेट वाली साजिश का खुलासा, बिहार चुनाव में हार पर तेजस्वी से क्या बोले लालू?
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि आतंकियों ने ड्रोन टेक्नोलॉजी में बदलाव कर उसे रॉकेट मॉडल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की थी. यही मॉडिफाइड टेक्नोलॉजी दिल्ली में धमाका करने की साजिश का हिस्सा थी. सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई हैं. उधर दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमले के जिम्मेदार आतंकियों को 'पाताल से भी ढूंढकर मारेंगे.' गृह मंत्री ने दोहराया कि मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है और किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. इधर, बिहार चुनाव में हार के बाद आज RJD की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा कि RJD तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि घर के भीतर के विवाद की चिंता बाहर के लोग न करें, 'घर का विवाद घर के लोग ही सुलझाएंगे.' RJD अब आने वाली रणनीति पर नए सिरे से काम कर रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago
