Last Updated:January 22, 2026, 18:22 IST
सर्दियों के मौसम में भले ही दिल्ली का नाम प्रदूषण और खराब एक्यूआई की वजह से खराब हो जाता है लेकिन बाकी किसी भी मौसम में दिल्ली युवाओं से लेकर बुजुर्गों और जवानों के दिलों की धड़कन है. घूमने और पर्यटन के लिए फेवरिट डेस्टिनेशन बन चुकी दिल्ली में आने वाले 5 सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वैसे भी यहां देश के कोने-कोने में मिलने वाली हर चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है लेकिन अब यहां वाराणसी और ऋषिकेश वाला नजारा भी देखने को मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि यहां क्या-क्या होने वाला है...

सर्दी के मौसम में भले ही प्रदूषण की वजह से दिल्ली लोगों को रहने लायक नहीं लगती लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि यह एक जबर्दस्त पर्यटन स्थल है. इतिहास की गहरी जड़ें यहां मौजूद हैं. तमाम ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों से भरी दिल्ली में विभिन्न धर्मों के दर्शनीय स्थान, देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से जुड़े मॉन्यूमेंट्स, घूमने और नाइट आउट के लिए आधुनिक जगहें सभी मौजूद हैं, इतना ही नहीं है आने वाले कुछ सालों में दिल्ली की तस्वीर और भी बदलने वाली है. यहां वाराणसी के घाटों से लेकर ऋषिकेश के गंगा व्यू वाले नजारे भी देखने को मिलेंगे.

राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ सालों में 5 जबर्दस्त चीजें शुरू होने वाली हैं. इससे न केवल पर्यटकों को दिल्ली में घूमने और आनंद करने के लिए नई चीजें मिलेंगी बल्कि अभी तक इन नजारों का आनंद लेने के लिए देश के दूसरे शहरों में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है.

शुरुआत करते हैं दिल्ली सरकार की सबसे जबर्दस्त परियोजना क्रूज सेवा से. दिल्ली में यमुना नदी पर फरवरी 2026 से क्रूज सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. वाराणसी में गंगा नदी में चलने वाले क्रूज की तरह दिल्ली में वजीराबाद से सोनिया विहार तक लगभग 8 किमी में यह क्रूज चलेगा. जानकारी के मुताबिक एक बार में 40 लोग यात्रा कर पाएंगे. सबसे खास बात है कि यह इको-फ्रेंडली, इलेक्ट्रिक बोट होगी जिसमें खान-पान, संगीत और मनोरंजन की सुविधा होगी, जिससे पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव भी मिलेगा.
Add News18 as
Preferred Source on Google

दूसरा सबसे शानदार प्रोजेक्ट दिल्ली में राजघाट का बंद पड़ा पावर स्टेशन बनने वाला है. एक बड़ा पर्यटन स्थल बनाने के लिए राज्य सरकार ने बंद पड़े राजघाट पावर स्टेशन को एक बड़े सार्वजनिक मनोरंजन केंद्र में बदलने की योजना तैयार कर ली है. इस पावर स्टेशन के टरबाइन हॉल को खुले में होने वाले कॉन्सर्ट, मॉड्यूलर ओपन प्लाजा, कई मंजिलों वाले रूफटॉप कैफे और हर हफ्ते लगने वाले नाइट मार्केट में बदला जाएगा, जहां लोग शॉपिंग कर सकेंगे और स्थानीय कारीगर अपने सामान बेच सकेंगे.

राजघाट पर बनने वाला ये स्थल ब्रिटेन के लंदन में बने बैटरसी जैसा होगा. टेम्स नदी के किनारे बना यह कोयला आधारित पावर स्टेशन आज सांस्कृतिक स्थल, सार्वजनिक चौक, रेस्टोरेंट, नदी किनारे वॉकवे और दफ्तर के लिए मशहूर है. अब राजघाट पर 45 एकड़ में ऐसा ही स्थल बनेगा. यहां 1 हजार लोगों के बैठने की क्षमता तैयार की जाएगी. यहां लोग रात में दिल्ली को नए और बेहतरीन रूप में देख और महसूस कर सकेंगे.

दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके में छावला और कांगनहेड़ी को इको-टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसे पर्यटन के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. यहां पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं जैसे झोपड़ियां, जॉगिंग ट्रैक, कैफे आदि बनाए जा रहे हैं, ताकि यहां आकर लोग न केवल रिजॉर्ट का आनंद ले सकें बल्कि यहां ठहर भी सकें. चूंकि यह इलाका आवासीय भी है तो कनेक्टिविटी भी यहां बेहतर है. इसे पूरी तरह तैयार होने में अभी समय लगेगा.

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी राजधानी में यमुना वाटिका लांच करने की तैयारी कर रही है. 450 एकड़ में फैला यह यमुना रिवर साइड अनूठा पार्क होगा, जिसमें तीन लेयर फूलों की डिजाइन होगी और तमाम तरह के फूल और करीब 8000 तरह के पेड़-पौधे यहां मौजूद रहेंगे. यमुना किनारे बनने वाले इस पार्क में वॉटर बॉडीज भी होंगी. फिलहाल इसे बनाने की शुरुआत कर दी गई है और यहां बांस के 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं.

अगला काम दिल्ली में नया टूरिस्ट सर्किट बनाने पर किया जा रहा है. इसे कवर करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार पर्पल बसें लेकर आई है. दिल्ली में ये बसें सिर्फ पर्यटकों को दिल्ली की सैर कराएंगी. पर्पल कलर वाली ये इलेक्ट्रिक बसें सुबह से शाम तक टूर के रूप में चलेंगी. इनकी सवारी करना अपने आप में आनंददायक होगा क्योंकि ये बसें दिल्ली के सभी चुनिंदा डेस्टिनेशंस पर पर्यटकों को लेकर पहुंचेंगी और लोग आराम से इन स्थलों का आनंद उठा पाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
