Last Updated:January 16, 2026, 15:32 IST
Jalgaon Municipal Election Result: जलगांव नगर निगम चुनाव में मंत्री गिरीश महाजन के नेतृत्व में BJP ने 46 की 46 सीटें जीतकर 100% स्ट्राइक रेट हासिल किया. जलगांव नगर निगम चुनाव में भाजपा और शिवसेना (शिंदे समूह) के कुल 12 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. इनमें से 6 भाजपा के और 6 शिंदे सेना के हैं. वहीं धुले और नासिक में भी भाजपा सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है.
जलगांव, धुले और नासिक नगर निगम चुनावों की पूरी जिम्मेदारी मंत्री गिरीश महाजन को सौंपी गई थीजलगांव. उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया है. इस शानदार जीत के केंद्र में हैं मंत्री गिरीश महाजन, जिन्होंने जलगांव नगर निगम चुनाव में ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जो हाल के वर्षों में दुर्लभ माना जा रहा है. जलगांव नगर निगम की 46 की 46 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, यानी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा.
बीजेपी ने किसको सौंपी थी जिम्मेदारी
न्यूज 18 मराठी की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही उद्धव ठाकरे गुट (UBT) पूरी तरह हाशिये पर चला गया. भाजपा की इस एकतरफा जीत के बाद जलगांव में पार्टी का परचम लहराता नजर आ रहा है और गिरीश महाजन को चुनावी रणनीति का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, धुले और नासिक नगर निगम चुनावों की पूरी जिम्मेदारी मंत्री गिरीश महाजन को सौंपी गई थी. मौजूदा रुझानों और परिणामों को देखें तो साफ है कि भाजपा इन तीनों नगर निगमों में सत्ता बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
धुले और नासिक में क्या है हाल?
धुले नगर निगम में भाजपा 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है या जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं नासिक नगर निगम में भाजपा ने 70 से अधिक सीटों पर मजबूत बढ़त बनाते हुए सरकार गठन की ओर निर्णायक कदम बढ़ा दिए हैं. इस अभूतपूर्व सफलता के बाद उत्तर महाराष्ट्र में भाजपा की पकड़ और मजबूत होती दिखाई दे रही है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि गिरीश महाजन के नेतृत्व, चुनाव प्रबंधन और रणनीतिक प्लानिंग ने विपक्ष को संभलने का मौका तक नहीं दिया.
12 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी
जलगांव नगर निगम चुनाव में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के कुल 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 6 उम्मीदवार भाजपा के और 6 उम्मीदवार शिंदे गुट के शामिल हैं. गुरुवार (1 जनवरी) को ही यह स्पष्ट हो गया था कि भाजपा का एक और शिंदे सेना के तीन उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. बाद में नामांकन वापसी के अंतिम दिन यह संख्या और बढ़ गई, जिसने विपक्ष की कमजोर स्थिति को उजागर कर दिया. कुल मिलाकर, जलगांव से लेकर नासिक तक भाजपा की यह चुनावी सफलता उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति में गेम-चेंजर मानी जा रही है।
First Published :
January 16, 2026, 15:31 IST
कौन है BJP का वो 'धुरंधर' नेता, जिसने 100% स्ट्राइक रेट से UBT को हराया

1 hour ago
